रणबीर कपूर ने खोला पहली शादी का सच, आलिया भट्ट को दिया धोखा?

क्या आलिया भट्ट नहीं है नीतू कपूर की पहली बहू राह के पापा की हैं दो-दो बीवियां क्या अपनी सौतन के सच से अनजान थी महेश भट्ट की बेटी शादी की तीसरी सालगिरह से पहले आलिया की जिंदगी में हुई सौतन की एंट्री सामने आई रणबीर की पहली शादी और बीवी जी हां इस तरह की चर्चा इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में हो रही है क्योंकि रणबीर कपूर ने तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले आलिया की सौतन का खुलासा जो कर दिया है सुनने में शॉकिंग है लेकिन एकदम सच है.

चर्चा है कि बॉलीवुड की गंगूबाई उर्फ एक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर खानदान की पहली बहू नहीं है आलिया भट्ट से शादी करने से पहले नीतू कपूर के लाडले बेटे ने सीक्रेट वेडिंग की थी जिसका खुलासा खुद राह के पापा ने सालों बाद किया है रणबीर ने बताया कि आलिया भट्ट उनकी दूसरी बीवी है साथ ही रणबीर ने इस बात का खुलासा भी किया है कि आलिया से शादी के बंधन में बंधने से पहले उनकी शादी हो चुकी है अब क्या है आलिया भट्ट की सौतन की यह पूरी कहानी चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल रणबीर कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में जमाने के सामने आलिया की सौतन और अपनी पहली शादी का खुलासा किया है इसी बातचीत में रणबीर ने अपनी पहली शादी का खुलासा करते हुए रिवील किया है कि मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा लेकिन यह काफी पहले की बात है जब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था तभी एक लड़की मेरे घर आई थी इतना ही नहीं लड़की अपने साथ पंडित और शादी का सामान भी लाई थी.

लड़की ने मेरे घर के बाहर की गेट पर मेरे से शादी कर ली हालांकि मैं तब घर पर नहीं था मैं बाहर गया था और जब मैं लौटा तो गार्ड ने मुझे यह पूरा किस्सा बताया मैंने भी घर के गेट पर देखा कि टीका लगा है और फूल बिखरे पड़े हैं तो इस हिसाब से वो लड़की मेरी पहली पत्नी है हालांकि मैं कभी उसे मिला नहीं हूं लेकिन जल्द ही मिलना चाहता हूं इस हिसाब से आलिया भट्ट मेरी दूसरी पत्नी हुई तो सुना आपने रणबीर कपूर के प्यार में बेइंतहा दीवानी एक लड़की ने किस तरह से रणबीर कपूर के घर के बाहर बैठकर ही शादी कर ली ऐसा अनूठा और अजीब फैन मूवमेंट का सच सोशल मीडिया पर जानकर यूज़र्स भी हंसी से लोटपोट हो रहे हैं इंटरनेट पर वायरल रणबीर के इस स्टेटमेंट को सुनने और पढ़ने वालों का हंस-हंस कर बुरा हाल है तो वहीं कुछ लोग इस क्रेजी फैन की पहचान जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग इस सरफरी फैन को आलिया की सौदन तो कोई नीतू कपूर की पहली बहू बताता नजर आ रहा है.

लेकिन आपको हम बता दें रणबीर ने यह जो भी वाक्य शेयर किया है यह बस एक फैन मोमेंट का किस्सा था इस पूरी कहानी का आलिया भट्ट और रणबीर के प्यार भरे रिश्ते से कोई भी लेना देना नहीं है आलिया भट्ट ही कपूर खानदान की पहली और असली बहू हैं और राह के मम्मी पापा एक दूसरे से खूब प्यार करते हैं.

हाल ही में 15 मार्च को आलिया भट्ट ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था बर्थडे से पहले राह की मम्मी ने पेपरा के साथ बर्थडे केक भी कट किया था इस दौरान रणबीर अपनी लेडी लव पर खूब प्यार लुटाते भी नजर आए थे दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देख फैंस भी काफी खुश हुए थे बहरहाल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 5 सालों की डेटिंग के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी शादी के बाद कपल ने बेटी राह का वेलकम किया आने वाले अप्रैल में रणबीर और आलिया अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे देखना होगा कि राह के मम्मी पापा शादी के 3 साल पूरे होने पर किस तरह का सेलिब्रेशन करते हैं.

Leave a Comment