क्या सोनाक्षी – जहीर की सच में हुई रजिस्टर्ड मैरिज?

मंत्रों का जाप और अजान की आवाज के बीच सोनाक्षी बनी जहीर की बेगम सोनाक्षी जहीर की शादी में हुआ दोनों धर्मों का गजब संगम इधर हो रहा था मंत्र जाप उधर हो रही थी अजान सोनाक्षी जहीर की शादी में हुआ था अजब इत्तेफाक अनदेखे वीडियो में दिखा गजब नजारा अब यह तो जग जाहिर है कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा का रिश्ता दो धर्मों का भी मिलन है।

अपना अपना धर्म बदले बिना ही हिंदू सोनाक्षी और मुस्लिम जहीर इकबाल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की है लेकिन यह भी एक अजब इत्तेफाक है कि जब सोनाक्षी और जहीर शादी के बंधन में बंध रहे थे उस वक्त घर में वैदिक मंत्रों का जाप और मस्जिद में से अजान की आवाज एक साथ गूंज रही थी जिसने सोनाक्षी और जहीर की शादी के उस मोमेंट को बिल्कुल मैजिकल बना दिया था जैसा कि सब जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर ने अपने 16 करोड़ के बांदरा वाले फ्लैट में रजिस्टर्ड मैरिज की थी इस शादी में दोनों परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे यूं तो बीते एक हफ्ते में सोनाक्षी और जहीर की शादी के कई इनसाइड वीडियोस वायरल हो चुके हैं।

लेकिन अब कपल की खास दोस्त ने इनकी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर करते हुए ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी का दिल चुरा लिया है इस वीडियो को न्यूली वेड कपल की खास दोस्त प्राची मि ने शेयर किया है वीडियो की शुरुआत सोनाक्षी और जहीर की शादी की झलक से होती है जब यह लव बर्ड्स एक दूसरे को पति पत्नी के तौर पर अपनाते हुए लीगल डॉक्यूमेंट पर साइन करते हैं।

वीडियो में आगे कपल के वेडिंग रिसेप्शन में हुए मस्ती डांस और धमाल की झलक भी देखने को मिल रही है पेपी डांस नंबर्स और ढोल की ताल पर दूल्हा दुल्हन समेत सभी मेहमान थी रखते नजर आ रहे हैं जितना मजेदार यह वीडियो है उतना ही इंटरेस्टिंग वीडियो का कैप्शन है जिसमें प्राची ने अपने दोस्तों पर प्यार लुटाते हुए बेहद इंटरेस्टिंग खुलासा भी किया है प्राची ने बताया है कि सोनाक्षी के कन्यादान की रस्म के दौरान जब पंडित जी वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे थे उसी वक्त मस्जिद में अजान हो रही थी और इन दोनों आवाजों के मिलन ने माहौल को मैजिकल बना दिया था इस बारे में बताते हुए प्राची ने लिखा है कि शादी की शुरुआत सिविल मैरिज के साथ हुई।

जिसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार कन्यादान की रस्म हुई जिसमें दुल्हन के माता-पिता अपनी बेटी को दूल्हे को सौंप देते हैं यह समारोह तब और भी पवित्र हो गया जब मंत्रों का जाप करते वक्त मस्जिद से अजान की दिव्य आवाज मिक्स हो गई प्यार सबको जीत लेता है सिर्फ पढ़ा और सुना है।

लेकिन आप लोगों को देखकर हमें इस बात पर यकीन हो गया बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है दोनों ने 7 साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था हालांकि इनकी शादी कई तरह के विवादों में भी घिरी रही सिन्हा परिवार के सदस्य खास तौर से शत्रुगन सिन्हा और सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश ने इस रिश्ते को दिल से नहीं स्वीकारा था शत्रुगन सिन्हा बीवी पूनम के साथ इस शादी में शामिल हो गए थे जबकि भैया लव ने बहन की शादी का बॉयकॉट कर दिया था

Leave a Comment