क्या बीमार हीना खान से बॉयफ्रेंड रॉकी करेंगे शादी?

क्या हिना खान से शादी नहीं करेंगे रॉकी जायसवाल हिना खान से शादी के सवाल पर ऐसा क्या बोल गए रॉकी जायसवाल जवाब सुन नम हो जाएंगी एक्ट्रेस की आंखें यह रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा उर्फ हिना खान टीवी की महंगी एक्ट्रेस है हिना अपनी एक्टिंग करियर से ज्यादा अपने लव लाइफ को लेकर खबरों में रहती है ।हिना 11 सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है हालांकि 36 साल की हिना खान अब भी कुवारी है इसको लेकर भी अक्सर दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठते रहे हैं वही दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से काफी ट्रॉल भी होते हैं।

अब हिना की बीमारी के बाद रॉकी संग उनका रिश्ता चल पाएगा कि नहीं इस बारे में नेटजंस काफी सवाल उठा रहे हैं अब ऐसे में रॉकी का रिएक्शन सामने आ चुका है रिपोर्ट के अनुसार 36 साल की हिना खान की कैंसर बीमारी की खबरों ने हर किसी का दिल तोड़ दिया हिना को लेकर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी काफी दुखी है रिपोर्ट की माने तो हिना की बीमारी और शादी को लेकर रॉकी जयसवाल का कहना है कि उनका और हिना का रिश्ता इतना हल्का नहीं है वह तब तक इंतजार करेंगे जब तक हिना ठीक नहीं हो जाती उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है।

उन्हें बस हिना के ठीक होने का इंतजार है रॉकी का कहना है कि वे दोनों साथ थे और साथ ही रहेंगे अब रॉकी के इस कदम की सराना हो रही है और हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है रॉकी की ये बातें उन ट्रोलर्स को जवाब है जो यह अनुमान लगाते थे कि अब रॉकी हिना खान से शादी नहीं करेंगे रिपोर्ट के अनुसार हिना रॉकी से टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है कि सेट पर मिले थे हिना इस शो की लीड एक्ट्रेस थी वही रॉकी इस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे दोनों की लव स्टोरी इस शो के सेट पर ही शुरू हुई हुई थी।

हिना और रॉकी अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जा सकते हैं इतना ही नहीं दोनों कई बार अपने अटूट प्यार को लेकर अपनी फीलिंग बता चुके हैं एक इंटरव्यू में हिना संग शादी को लेकर रॉकी ने कहा था कि वो हिना के साथ लिविन में रहकर भी बेहद खुश है उन्हें किसी सामाजिक टैग की जरूरत नहीं है दोनों शादी करने में विश्वास नहीं रखते।

कुछ ऐसा ही जवाब हिना ने भी दिया था जब पिंकविला ने उनसे पूछा था कि व रॉकी संग शादी कब करेगी इस सवाल का जवाब देते हुए इना ने कहा था कि हम दोनों मानसिक रूप से पति-पत्नी की तरह है इसीलिए दिखा ने की कोई जरूरत नहीं है बता दें कि ईना खान अपनी बीमारी की ट्रीटमेंट करवा रही है हाल ही में उनकी कीमोथेरेपी हुई और एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की जहां देखा गया कि कीमोथेरेपी की वजह से एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवा दिए हैं और इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड भी उनके साथ ही रहे थे

Leave a Comment