इतना महंगा होगा हिना खान का ट्रीटमेंट इतने पैसे चुकाने पर ही होगा एक्ट्रेस का इलाज टीवी एक्ट्रेस हिना खान बीमारी से जूझ रही है उन्होंने अपने सिर के बाल हटा लिए हैं एक तरफ जहां हीना खान के नए लुक को देखकर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं वहीं उनके जज्बे और जुनून की भी सराहना की जा रही है।
दरअसल हीना खान का इलाज शुरू हो चुका है और जैसे सभी जानते हैं कि इस बीमारी में इलाज के बाद बाल जड़ने लगते हैं तो हीना खान ने पहले ही अपने बाल छोटे करने का फैसला कर लिया है।
इसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शेयर किया है।अपने इलाज में हिना खान को भारी भरकम कीमत भी चुकानी होगी और हिना इसके लिए पूरी तरह से तैयार है तो चलिए जानते हैं कि इस इलाज के लिए हीना खान को कितने रुपए चुकाने होंगे।
dx.com की एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रीटमेंट के लिए ₹1500000 लग जाते हैं और इसला त में टेस्ट सर्जरी मेडिसिन और फॉलो अप की जाती है तो इस बीमारी से उभरने के लिए हिना खान को इतने पैसे तो चुकाने ही होंगे वैसे दोस्तों बता दें कि इस वक्त हिना खान के सपोर्ट में कई एक्टस सामने आए हैं जिसमें सामंत रुत प्रभु जैस्मीन बसीन अंकिता लोखंडे जैसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिना खान को वॉरियर बताया है उन्होंने पूरा सपोर्ट दिखाया है।