यह तो आप लोग जानते ही होंगे कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी बीते दिन हुई इस संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के लोगों ने परफॉर्म किया टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ सितारे भी संगीत में नजर आए इस संगीत में अपनी खूबसूरती और अपनी अपीयरेंस से शहनाज गिल ने भी चार चांद लगाए
जी हां पंजाब की कटरीना कैफ और इंडिया की शहनाज गिल गोल्डन कलर की साड़ी पहन अनंत और राधिका की संगीत में पहुंची सलमान खान शाहिद कपूर जानवी कपूर कियारा आडवानी सारा अली खान मौनी रॉय दिशा पटानी शहनाज के अलावा तमाम सितारे इस संगीत में मौजूद थे
लेकिन लेकिन लेकिन इस संगीत सेरेमनी से जो वीडियो कर रही है सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बज क्रिएटिव वो है शहनाज गिल का संगीत में जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस को एंजॉय करना। जी हां जस्टिन बीबर राधिका अनंत की शादी में परफॉर्म करने पहुंचे थे शहनाज गिल जस्टिन की परफॉर्मेंस के दौरान सबसे आगे खड़ी होकर इस परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रही थी जस्टिन के साथ-साथ गा रही थी शहनाज।
अनंत और राधिका की इस संगीत सेरेमनी से ज्यादा शहनाज फैंस इस बात को लेकर खुश है कि उनकी शहनाज खुश है इसी के चलते ही शहनाज अं नाज अंबानी को थैंक यू कह रहे हैं लो भाई अंबानी तक पहुंच गया है शहनाज फैंस का जलवा.