60 साल के आमिर को मिला नया प्यार 14 साल छोटी गौरी के इश्क में है गिरफ्तार जुनैद से सिर्फ 15 साल बड़ी है पापा की गर्लफ्रेंड क्या बच्चों को मंजूर है आमिर का यह नया रिश्ता बॉलीवुड के मेगास्टार खान और फीके एक्टर आमिर इन दिनों गॉसिप्स के गलियारों में अपने नए नवेले इश्क की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं आखिर रिटायरमेंट वाली एज में मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अपनी मिस राइट जो मिल गई हैं अपने 60 वें जन्मदिन पर खुद एक्टर ने इस गुड न्यूज़ को ना सिर्फ शेयर किया था बल्कि अपनी लेडी लव की मुलाकात भी मीडिया से करवाई थी तो बीते दिन आमिर को गौरी के साथ पब्लिकली स्पॉट भी किया गया हां वह बात अलग रही कि इस दौरान एक्टर की लेडी लव की झलक जमाने को देखने को नहीं मिल पाई अब गौरी की आमिर संग झलक भले ही दुनिया ने ना देखी हो लेकिन आमिर की गर्लफ्रेंड की उम्र की चर्चा जरूर आम लोगों के बीच हो रही है.
आखिर नाम और पहचान सामने आने के बाद अब गौरी स्पेट की उम्र भी जो पता चल गई है दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि गौरी आमिर से उम्र में 14 साल छोटी हैं आमिर 60 साल के हैं तो गौरी की उम्र 46 साल है गौरी स्प्रेड का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था इस तरह से दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है हालांकि कि आमिर वाकई अपनी नई गर्लफ्रेंड से उम्र में इतने बड़े हैं या फिर नहीं इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन हम आपको यहां यह जरूर बता दें कि आमिर की पहली दो पत्नियां भी उनसे उम्र में छोटी ही रही हैं.
आमिर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव और उनमें 9 साल का अंतर था किनन अभी 51 साल की हैं तो आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता उनसे उम्र में 4 साल छोटी थी आयरा जुनैद की मां अभी 56 साल की है वहीं ऐसे देखें तो आमिर के बड़े बेटे जुनैद न जो अभी 31 साल के हैं वह अपने पिता की गर्लफ्रेंड से उम्र में सिर्फ 15 साल छोटे हैं बात आमिर गौरी की करें तो यह दोनों पिछले डेढ़ साल से लिविन रिलेशनशिप में है आमिर खान ने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से मीडिया को मिलवाया था.
इस दौरान आमिर ने यह तक कह दिया था कि गौरी एक्ट्रेस कैटरीना कैप से भी ज्यादा खूबसूरत है गौर तरब है कि आमिर की गर्लफ्रेंड बेंगलुरु से हैं वहां उनका अपना सलून है उनका एक 6 साल का बेटा भी है गौरी की मां रीता तमिलियन है जबकि उनके पिता आयरिश मूल के हैं इसके अलावा उनके दादा भी फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं वहीं अब गौरी आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम करने लगी हैं गौरी का फिल्मी दुनिया से सीधा कनेक्शन नहीं है वहीं आमिर के परिवार को भी उनके इस नए रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है.