तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने छोड़ा युजवेंद्र का घर, ससुराल छोड़ पहुंची मायके।

तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने छोड़ा ससुराल पति युजवेंद्र का घर छोड़ मायके पहुंची धनश्री मां के कंधे पर सिर रख मायूस दिखी एक्ट्रेस तो लोगों ने लगा दिया विक्टिम कार्ड खेलने का इल्जाम जी हां इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्ट्रेस फाइव धनश्री वर्मा की कहानी में एक नया अपडेट आ गया है तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने अपनास राल छोड़ दिया है और अपनी मां के पास रहने चली गई है।

इस बात की जानकारी भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद धनश्री ने ही दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर यूजी और धनश्री के तलाक की खबरों को हवा मिल गई है जैसा कि सब जानते हैं कि बीते दो हफ्तों से टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी एक्ट्रेस वाइव धनश्री वर्मा की शादी में आई दरार की दावों ने खबरों के बाजार का मौसम गर्म कर रखा है हालांकि कपल ने अभी तक अपने तलाक की इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है ना तो दोनों ने इन दावों को झुट लाया है और ना ही इन्हें खुलकर स्वीकार किया है इसी बीच अब धनुश्री ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की है जिन्हें देखकर एक बार फिर दोनों के अलगाव की खबरें तेज हो गई हैं।

तस्वीरों को देख दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने अपने क्रिकेटर हस्बैंड युजवेंद्र चहल का घर छोड़ दिया है और वह अपनी मां के पास रहने के लिए माइके चली गई हैं दरअसल रविवार को धनश्री वर्मा ने दिया है कि एक्ट्रेस ने पति का घर छोड़ दिया है और इसका सबूत उन्होंने खुद ही दिया है कि वह इन दिनों अपने माइके में रह रही है ।

हालांकि इन तस्वीरों को देख जहां कुछ लोग धनश्री से हमदर्दी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन पर विक्टिम कार्ड खेलने का इल्जाम लगा रहे हैं एक फैन ने अफसोस जताते हुए लिखा है अपने घर चली गई वही एक और ने लिखा है अब सिंपी मांगेगी एक और ने धनश्री को ट्रॉल करते हुए लिखा है स्ट्रेटेजी तो देखो दीदी की के लिए मम्मी के साथ फोटो शेयर की है और कमेंट ऑन रखे हैं बता दें कि जब से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाकी खबरें चर्चा में आई हैं तभी से धनश्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है टजन धनश्री पर युजवेंद्र चहल को नेम एंड फेम हासिल करने के लिए यूज करने का आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Comment