सुपरस्टार एक्टर का शादी के 15 साल बाद हुआ तलाक, सदमे में 13 साल का बेटा

शादी के 15 साल बाद अलग हुए थे आमिर और किरण कपल ने लिया था तलाक का फैसला इकलौती बेटी पर पड़ा मम्मी पापा की अलगाव का असर मिलकर आजाद को था किरण और आमिर ने समझाया बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान की पर्सनल लाइफ उनके नाम के आगे लगने वाले टैग से बिल्कुल मेल नहीं खाती है आखिर आमिर ने दो-दो बार तलाक का दर्द जो झेला है।

जब आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता संघ शादी टूटी तो उनके दोनों बच्चे जुनैद और आयरा पर इसका असर पड़ा और जब करीबन 4 साल पहले आमिर का अपनी प्रोड्यूसर बीवी किरण राव से तलाक हुआ तो उनके सरोगेसी से जन्मे बेटे आजाद राव खान भी इससे अफेक्टेड हुए जी हां आमिर किरण ने तो अपनी 15 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया था लेकिन तब शायद इन दोनों ने भी यह नहीं सोचा था कि इसका सर उनके लाडले बेटी आजाद राव खान पर भी पड़ेगा यूं तो किरण और आमिर तलाक के बाद भी एक दूसरे से मिलते हैं।

साथ में पार्टी करते हैं और तलाक के समय ही यह दोनों यह कह चुके हैं कि वह आजाद के लिए पेरेंट्स बने रहेंगे और साथ में ही वह बेटे आजाद की परवरिश कर भी रहे हैं तो अब आमिर की दूसरी एक्स बीवी किरण राव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके और आमिर के तलाक का बेटे आजाद पर क्या असर पड़ा था और उन्होंने अपने बेटे को किस तरह समझाया था किरण ने बातचीत में कहा हम जानते थे कि इस रिश्ते में बहुत कुछ बचाना था हम बच्चे को नहाने के पानी के साथ फेंकना नहीं चाहते थे।

हमने इसे इस तरह से सुलझाया कि यह रस्सी को दो हिस्सों में काटने जैसा नहीं था बल्कि इसे खोलने जैसा था हमने अपना समय लिया और इसे धीरे से खोला इसलिए कुछ मायनों में यह क्लोजर था परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बनाने की भावना भी थी यह सुनिश्चित करना कि उसे कभी भी इमोशनल महसूस ना हो किरण ने आगे अपनी शादी और तलाक के बारे में भी कुछ चीजें शेयर की और कहा यह बहुत ही स्मूथली हुआ क्योंकि हमें उस जगह पर पहुंचने में समय लगा जहां पर तलाक के लिए हम तैयार थे हमने लंबे समय तक अपनी शादी पर काम किया।

जब हमने तलाक का फैसला लिया तो यह दिमाग से लिया गया किरण के स्टेटमेंट से साफ जाहिर है कि उन्होंने तलाक जैसी टफ सिचुएशन को भी बेटे के लिए आसान बना दिया आमिर किरण ने मिलकर अपने बेटे को समझाया और उसे अपने अलगाव का मतलब भी बताया बात आमिर और किरण की करें तो इस कपल ने साल 2005 में शादी की थी।

शादी के 6 साल बाद यह दोनों 2011 में बेटे के पेरेंट्स बने हालांकि के आजाद का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था 25 नवंबर 2011 को कपिल ने आजाद का स्वागत किया था वहीं आमिर खान और किरण राव का रिश्ता 2021 में टूट चुका है दोनों ने तलाक ले लिया था हालाकि सेपरेशन के बाद भी दोनों ने दोस्त बने रहने का फैसला किया और अब दोनों को साथ में काम करने से लेकर पार्टी और फंक्शंस भी अटेंड करते हुए देखा जाता है।

Leave a Comment