शिवांगी जोशी ने की 13 साल बड़े बॉयफ्रेंड कुशल टंडन संग सीक्रेट शादी, तस्वीरे आई सामने।

13 साल बड़े बॉयफ्रेंड की दुल्हन बनी टीवी की नायरा दुनिया की नजरों से छुपकर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने किया गुपचुप विवाह हाथों में रचाई कुशाल के नाम की महंदी तो गुलाबी लहंगा पहन शिवांगी बनी दुल्हनियां शादी से लेकर हल्दी मेहंदी की रस्मों तक की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया हल्ला तो तस्वीरों का सच जान लगेगा जोर का झटका जी हां सोशल मीडिया पर मोस्ट ट्रेंडिंग पिक्चर्स बनकर सनसनी मचा रही है यह तस्वीरें आखिर जिस लव स्टोरी की चर्चा बीते साल से ही गॉसिप्स के गलियारों का तापमान बढ़ाए हुए हैं.

इन तस्वीरों में प्यार का वही रिश्ता शादी के बंधन में बंधता दिख रहा है इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है कि जमाने की नजरों से छुपकर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने कट शादी कर ली है शिवांगी और कुशाल की हल्दी मेहंदी सगाई और शादी तक की इन तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में शिवांगी और कुशाल सगाई करते हुए नजर आ रहे हैं मैचिंग आउटफिट्स में शिवांगी और कुशाल दोनों ही शर्माते हुए दिख रहे हैं तो वही यह तस्वीर इनकी हेल्दी सेरेमनी की है येलो लहंगे में शिवांगी गजब की खूबसूरत लग रही हैं दोनों के चेहरे हल्दी से रंगे हुए नजर आ रहे हैं है.

इनकी मेहंदी रस्म की फोटो ना सिर्फ शिवांगी बल्कि कुशाल ने भी अपने हाथों में शगुन की मेहंदी लगवाई है दोनों के ही हाथों पर मेहंदी का रंग खूब चढ़ा है एक फोटो ऐसी भी है जिसमें कपल शादी करते हुए एक दूसरे को जयमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है जैसे ही य तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई तो कपल का हर एक फैन दंग रह गया सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जाने लगे कि क्या कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है लेकिन इससे पहले कि आप इन तस्वीरों को सच मान शिवांगी और कुशाल को शादी की बधाई देने लगे जरा ठहरी जनाब आपको बता दें कि सच वो नहीं है जो इन तस्वीरों में दिख रहा है.

दरअसल यह तस्वीरें ही सच्ची नहीं बल्कि फेक है जी हां फेक क्योंकि शिवांगी और कुशाल की शादी की इन तस्वीरों को उनके एक फैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक की मदद से बनाया है दोनों की तमाम तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की जा रही हैं और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि उनके फैंस इन तस्वीरों पर यकीन भी कर रहे हैं और कमेंट्स में दोनों को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं.

हालांकि सच इन तस्वीरों से बिल्कुल अलग है क्योंकि शिवांगी और कुशाल ने शादी नहीं की है बात करें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की लव स्टोरी के बारे में तो यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि टीवी की नायरा के नाम से फेमस शिवांगी जोशी बीते साल से ही खुद से 13 साल बड़े एक्टर कुशाल टंडन के साथ अपनी नई लव स्टोरी की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई है.

सीरियल बरसाते में काम करने के दौरान ही शिवांगी और कुशाल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था तो वहीं शो के सेट से ही दोनों के अफेयर की खबरें भी आनी शुरू हो गई थी कई बार लोगों को इनकी आशिकी के सबूत भी मिल चुके हैं हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर दुनिया के सामने कबूल नहीं किया लेकिन यह अपनी नजदीकिया भी लोगों से छिपाते नहीं है.

Leave a Comment