पायल मलिक ने बताया पति का सच, कहा अरमान ने नही कबूला इस्लाम।

इस बार बिग बॉस में भर भर कर एंटरटेनमेंट मिल रहा है दो शादियां करने और तीनों के एक साथ रहने को लेकर मशहूर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटी ट्री में गदर काट रहे हैं यहां उन्होंने अपनी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका के साथ एंट्री की थी। हालांकि पायल नॉमिनेशन में घर से बाहर हो गए हैं और अब अरमान के साथ उनकी दूसरी पत्नी कृतिका गेम खेल रही हैं और जब से इन पति पत्नियों ने गेम में एंट्री कि है भैया हर जगह बात हो रही है तो सिर्फ और सिर्फ मलिक फैमिली की।

वैसे बिग बॉस में अरमान के आने पर शो के मेकर्स और अरमान पर पॉलिगामी के प्रमोट करने पर आरोप ही लगे खैर ये भी सही है क्योंकि बिग बॉस ओटीडी सीजन थ में यूटर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने ऐसा हंगामा मचाया है कि हर कोई हैरान है इन सबके बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिरकार एक हिंदू लड़का दो शादियां कैसे कर सकता है क्योंकि हिंदू धर्म में दो शादियां मानी नहीं होती ऐसे में अब इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या अरमान ने इस्लाम धर्म अपना लिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इन खबरों का सच क्या है।

दरअसल बिग बॉस के घर से बाहर होते ही पायल से कई तरह के सवाल हो रहे हैं क्या अरमान मलिक का असली नाम संदीप है लेकिन क्या सच में उन्होंने दूसरी शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया है इस पर पायल ने मीडिया को बताया है कि उनके पति अरमान ने कभी भी इस्लाम धर्म नहीं कबूला अरमान एक जाट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं रही बात हिंदू धर्म के अनुसार दो शादियों को अवैत मानने की तो पायल का कहना है कि वो अरमान की लीगल वाइफ है गोलू यानी कृतिका नहीं साथ ही पायल ने ये भी साफ कर दिया है कि उनकी शादी से पहले ही अरमान की पहली बीवी से उनका तलाक हो चुका था इसके साथ ही जब पायल से अपने पति की दूसरी शादी की बात पूछी गई कि क्या आप सच में कृतिका और अरमान की शादी से खुश है उस पर पायल ने बताया कि मुझे दुनिया को दिखाना पड़ता है कि मुझे अरमान और कृतिका की शादी से कोई ऑब्जेक्शन नहीं है लेकिन सच्चाई यह है कि मेरा दिल अब भी दुखता है।

अरमान जी ने मेरे साथ गलत किया मैंने उनके लिए अपना घर छोड़ दिया था और ठ साल से उनके साथ थी और अचानक एक दिन उनकी जिंदगी में कृतिका आ गई खैर विद नो डाउट पायल की बात तो बिल्कुल सही है और उसके बाद से मैं भी एग्री करती हूं क्योंकि कोई भी लड़की कैसे अपने हस्बैंड को शेयर कर सकती है हम तो अपने बेस्ट फ्रेंड भी किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करते वहीं बिग बॉस ओटी 3 में अपने सफर की बात करते हुए पायल ने कहा कि वोह अपनी एडिक्शन से खुश नहीं है उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें बहुत सारे वोट मिले थे और उन्हें अभी घर से बेघर नहीं होना चाहिए था।

वैसे पायल की बातें सुनते तो यही लग रहा है कि इन दिनों वह अपने बुरे फेज से गुजर रही है अब देखना यह होगा कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अरमान मलिक और उनकी दो शादियों का ये सस्पेंस क्या रंग लाता है क्या पायर और कृतिका के बीच का यह रिश्ता टिक पाएगा आपको क्या लगता है हमें कमेंट के जरिए जरूर बताइएगा

Leave a Comment