बहन के ससुर के खिलाफ सगे भाई लव ने किया ट्वीट कहा..

सुनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस वक्त हनीमून पर हैं और यहां उनके भाई लव सिन्हा के ट्वीट से इंटरनेट पर हलचल मच गई है लव ने एक ट्वीट किया था जिसमें दूल्हे के पिता को लेकर काफी कुछ लिखा था

हालांकि अब उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है और साथ में दूसरे पोस्ट में कहा है कि वह अब इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे लव ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था न्यूज़ स्टोरी के लिए उनके फैमिली बिजनेस के बारे में बकायदा कहानी बनाई गई जिससे कोई भी ग्रे एरिया पर ध्यान ना दे जैसे से दूल्हे के पिता की एक राजनेता से नजदीक किया जिनकी ईडी पूछताछ वाशिंग मशीन में गायब हो गई थी ना ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक थी।

इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अब सबके लिए शायद साफ हो गया होगा कि उन्होंने बहन की शादी क्यों अटेंड नहीं की अब लव ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और नए ट्वीट में लिखा है जिस कोट को गलत तरीके से मीरा बताकर पेश किया जा रहा है व मीरा नहीं है और वह एक वरिष्ठ पत्रकार के आर्टिकल में लिखा गया था मामला अब खत्म हो गया है और मैं इस पर आगे कोई कमेंट नहीं करूंगा।

लव सिन्हा अपनी इकलौती बहन की शादी में शामिल नहीं हुए और वह लगातार कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं ऐसे में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है एक यूजर ने लव की ट्वीट पर लिखा है ऐसा भाई हो तो दुश्मन क्यों चाहिए।

Leave a Comment