शिवानी कुमारी ने खोले अरमान मलिक के राज, कहा घर पर मुजसे..

बिग बॉस ओटीटी 3 में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो शो से पहले एक दूसरे को जानते हैं जैसे शिवानी कुमारी और अरमान मलिक दोनों ही पेशे से यूट्यूब हैं मगर शो में इनकी बनती नजर नहीं आ रही है दोनों एक दूसरे के खिलाफ ही दिखते हैं इसी बीच शिवानी कुमारी ने खुलासा किया कि अरमान मलिक ने उनके साथ घर बुलाकर दुर्व्यवहार किया था।

इस तरह का बर्ताव कि वह आज तक भूल नहीं है हुआ यह कि शिवानी अपनी दोस्त बड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित और सना मकबूल के साथ बैठी थी तभी तीनों अरमान को लेकर बातचीत करती हैं तभी शिवानी बताती है कि अरमान उन्हें पसंद नहीं करते हैं वह यह बचा नहीं पा रहे हैं कि शिवानी कैसे उनके साथ शो में आ गई शिवानी ने इस बातचीत में साझा किया कि एक बार वह अरमान मलिक के घर गई थी तब उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका भी घर पर ही थी शिवानी का दावा है कि अरमान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था क्योंकि वह गांव से आती है ।

शिवानी ने बताया यह जो सोचते हैं ना के बारे में कि हम गांव से हैं कुछ भी नहीं मेरे घर में जब गए थे ना इनके घर तो भाभी ऐसे कह रही थी कि ए खाना डालो उसको मतलब गए हैं।तुम्हारे घर और ऐसा व्यवहार करोगे इसके आगे भी शिवानी ने बताया वह बात आज तक मेरे दिल में चुपति है फिलहाल शिवानी के बयान पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment