देवोलीना भट्टाचार्यजी के डेढ़ महीने के बेटे का नामकरण। टीवी की गोपी बहू ने रखा बेहद खास नाम !

देवोलीना ने रखा बेटे का नाम हिंदू मुस्लिम का छोड़ा चक्कर बेटे के लिए चुना जॉय नाम 39 दिन बाद बेटे के नाम को किया है रिवील टीवी की गोपी बहर फैक्टस देवोलीना भट्टाचार्य जी बीते साल दिसंबर में ही एक बेटे की मां बनी है शादी के पूरे 2 साल बाद देवोलीना और उनके पति शहनवाज शेख मम्मी पापा बने थे एक्ट्रेस ने अपने बेटे के दुनिया में आने की गुड न्यूज़ को अपने हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर सुनाया भी था तो बेटे के जन्म के ऑलमोस्ट डेढ़ महीने बाद देवोलीना ने अपने बेबी बॉय का नाम भी फैंस के साथ रिवील कर दिया है.

दरअसल देवोलीना ने बीते दिन अपने देवोलीना के माथे पर चंदन का तिलक भी देखा जा सकता है तो उन्होंने अपने बेटे के फेस को रेड हार्ट इमोजी से कवर किया हुआ है व इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बेटे का नाम रिवील करते हुए लिखा है हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत करते हुए हमारा दिल उमर रहा है जॉय से मिले हमारी खुशियों का भंडार एक्ट्रेस ने जैसे ही बेटे के नाम को रिवील किया तो उनके सेलिप दोस्तों से लेकर फैंस और यूजर्स के रिएक्शंस भी इस पोस्ट पर देखने को मिले सबसे पहले एक फैन ने कहा है आपकी बेबी के फेस को देखने का इंतजार नहीं कर सकती मैं तो एक यूजर ने लिखा जॉय को आशीर्वाद मिले तो एक दूसरे फैन ने एक्ट्रेस से पूछा है बेबी का फेस कब दिखाओगे दीदी.

बात यहां देवोलीना की करें तो बीते साल इंडिपेंडेंस डे के मौके पर ही एक्ट्रेस ने अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी का ऐलान किया था इसके बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी फंक्शंस और अपडेट शेयर करती रहती थी गौरतलब है कि टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुई देवोलीना ने साल 2022 में एक प्राइवेट सेरेमनी में मुस्लिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी दोनों की शादी 14 दिसंबर को हुई थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.

मुस्लिम सं शादी करने की वजह से देवोलीना को जमकर ट्रोल भी किया गया था तो अब यह कपल दो से तीन तो हो ही है और साथ ही साथ दोनों ने अपने परिवार में आए नन्हे मेहमान के नाम को भी रिवील कर दिया है.

Leave a Comment