2 जवान बेटों के पिता हैं बॉबी, एक गजब का हैंडसम..दूसरा नहीं दिखाता चेहरा, बना रहता है मिस्टर इंडिया।

दो जवान बेटों के पिता हैं 56 साल की बॉबी आर्यमन और धर्म पर बॉबी छिड़क हैं जान पापा की तरह गजब के हैंडसम है 23 साल के आर्यमन तो 20 साल के धर्म बने रहते हैं मिस्टर इंडिया किसी ने नहीं देखा बॉबी के लाडले धर्म का चेहरा सुपरस्टार दादा धर्मेंद्र का पोता नहीं बनना चाहता ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा जी हां सुपरस्टार से भरे खानदान का सबसे छोटा बेटा होकर भी कैमरों की निगाहों से दूर रहता है हीमैन धर्मेंद्र का सबसे छोटा पोता और बॉबी देओल का बेटा धर्म देओल भले ही लॉर्ड बॉबी की फिटनेस और हैंडसम पर्सनालिटी देख उनकी सही उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो।

लेकिन सच यही है कि 56 साल के बॉबी देओल दो जवान बेटों के पिता हैं बॉबी और तानिया देओल दो बेटों के पेरेंट्स हैं बड़ा बेटा आर्यमन और दूसरा छोटा बेटा धर्म देओल हालांकि बॉबी के दोनों ही बेटों की पर्सनालिटी में बेहद अंतर है एक हैंडसम लुक से बटोर होता है चर्चा तो दूसरा नहीं बनना चाहता शोबिज का हिस्सा 20 साल के हो चुके यंग धर्म को किसी ने नहीं देखा जी हां बॉबी के बड़े बेटे आर्यमन को तो हर कोई जानता है गजब के हैंडसम लुक वाले आर्यमन की तुलना अक्सर उनके दादा और पापा से होती है जबकि बॉबी के छोटे बेटे धर्म इस हद तक प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करते हैं कि उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि पापा धर्मेंद्र पर जान लुटाने वाले बॉबी ने अपने छोटे बेटे का नाम भी पापा के नाम पर ही रखा है धर्मेंद्र का असल नाम धर्म सिंह देओल है तो बॉबी देओल के घर में जब छोटे बेटे का जन्म हुआ तब उन्होंने अपने बेटे का नाम भी पापा के नाम पर धर्म ही रखा 20 साल के हो चुके धर्म लाइमलाइट से दूर रहते हैं इंटरनेट पर धर्म की कई तस्वीरें मौजूद हैं लेकिन यह सभी उनके बचपन की तस्वीरें हैं खुद बॉबी भी अपने लाडले धर्म की चाइल्डहुड तस्वीरें ही शेयर करते हैं।

धर्म को इस हद तक प्राइवेट लाइफ पसंद है कि वह अपना अकाउंट भी प्राइवेट ही रखते हैं यहां तक कि 2023 में जब सनी के बेटे करण देओल दृष आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधे थे तब पूरा देओल खानदान एक साथ एक जुट दिखा था लेकिन धर्म की झलक तब भी देखने को नहीं मिली थी रेड कारपेट ना भाई की बारात और ना ही फैमिली फोटो धर्म कहीं नजर नहीं आए थे।

20 साल के यंग धर्म कैसे दिखते हैं पापा की तरह या दादा और चाचा की तरह यह कोई नहीं जानता हालांकि धर्म की बचपन की तस्वीरें देख कह सकते हैं कि उनके नैन नक्श बिल्कुल अपने पापा बॉबी की तरह हैं वहीं बात करें आर्यमन देओल के बारे में तो बॉबी और तानिया के बड़े लाडले को हैंडसम लुक्स अपने परिवार से विरासत में मिले हैं।

हाइट में पापा दादा और चाचा से भी लंबे आर्यमन जब भी कैमरों के सामने आते हैं तो अपने चॉकलेटी लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से लोगों की अटेंशन ग्रैब कर ले जाते हैं हीरो जैसे लुक्स वाले आर्यमन के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा कई बार हो चुकी है लेकिन अभी तक आर्यमन की फिल्मों में आने की कोई प्लानिंग नहीं है जानकारी के लिए बता दें कि 23 साल के हो चुके आर्यमन अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

Leave a Comment