बॉलीवुड में रोज नए सपनों को लेकर युवा आते हैं लेकिन हर कोई सफल होगा यह गारंटी कोई नहीं लेता इसलिए कुछ एक्टर बनने की जिद पर अड़े रहते हैं और कुछ अपना रास्ता बदल लेते हैं कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जो हिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हो गए हैं इसमें से एक नाम उस एक्ट्रेस का भी है जो कभी नेशनल क्रश बन गई थी।
यह एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रही और बॉलीवुड में आते ही छा गई लेकिन जल्द हार मान गई और बॉलीवुड से गायब हो गई पहली पहली बार मोहब्बत की है गाने में जब वह सूट पहन कर आती हैं तो हर किसी की नजर उन पर ही ठहर जाती है यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि प्रिया गल है प्रिया बॉलीवुड के उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने बेहद कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया अपनी खूबसूरती भोलेपन और प्यारे मुस्कान का जादू उन्होंने ने हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ सिनेमा में भी बिखेरा इसके बाद भी प्रिया सफलता की सीढ़ियां ज्यादा समय तक ऊपर नहीं चढ़ पाई।
लेकिन अब प्रिया ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गई हैं और गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं प्रिया गल ने 1996 में तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी नजर आए थे लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन प्रिया की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया प्रिया गिल ने इस फिल्म के जरिए इतनी लोकप्रियता बटोरी कि बाकी हीरोइन भी पीछे छूट गई प्रिया गिल की यह कहानी फिल्मी नहीं थी लेकिन जो पहचान उन्हें इस फिल्म ने दी वो उन्हें बाकी फिल्मों से नहीं मिली आज भी प्रिया गिल को सिर्फ तुम की उस भोली भाली और सीधी साधी लड़की के रूप में याद किया जाता है।
लेकिन आज ये हीरोइन बॉलीवुड से नदारद है प्रिया गल मिस इंडिया 1995 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं उन्होंने सलमान खान शाह खान सुष्मिता सेन से लेकर संजय कपूर और नागार्जुन तक के साथ काम किया फिल्म जोश में तो उन्होंने शाहरुख खान की प्रेमिका का रोल किया था फिल्म हिट रही लेकिन इससे प्रिया गिल के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ प्रिया गिल आज भी सिर्फ तुम में निभाए गए अपने किरदार आरती के लिए जानी जाती हैं प्रिया सिर्फ तुम में लीड रोल में थी जबकि सुष्मिता सेन ने इसमें साइड रोल किया था और संजय कपूर उसके लीड हीरो थे फिल्म में प्रिया का अंदाज सबको खूब भाया था इसके अलावा प्रिया जोश में शाहरुख खान की अपोजिट दिखाई दी थी इस फिल्म में अपने किरदार से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन जब कड़ी मेहनत के बाद भी प्रिया को बॉलीवुड में वह सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी तो उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख लिया उन्होंने मलयालम फिल्म मेघम की इसके बाद वह भोजपुरी फिल्मों में भी दिखाई दी।
हालांकि प्रिया को भले ही बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी इसके बाद भी उन्हें शाहरुख सलमान जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका जरूर मिला बॉलीवुड में प्रिया का सफर कुछ 10 साल का रहा इसके बाद वह धीरे-धीरे कर फिल्मों से गायब होने लगी इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी कहीं एक्टिव नहीं है कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया अब विदेश में सेटल हो चुकी हैं लेकिन अब तक इस बात के पुष्टि नहीं हो पाई है ना ही उनके जीवन साथी या परिवार को लेकर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध है प्रिया गिल सोशल मीडिया पर भी नहीं है बताया जाता है कि उनकी आखिरी फिल्म 2006 में आई भैरवी थी जो हिंदी फिल्म थी।
इसके बाद से प्रिया ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया प्रिया केवल फिल्मों से ही गायब नहीं है बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी दूर-दूर तक नजर नहीं आती वह उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं जो एक वक्त में सफलता का स्वाद चक चुकी हैं और अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक करीब 17 साल तक ग्लैमर की दुनिया से दूर रही प्रिया अब डेनमार्क में बस ग हैं बताया जाता है कि वह खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी को जी रही हैं फिल्म दुनिया की नेटवर्किंग से बहुत दूर प्रिया एक आम लाइफ जी रही है।