आमिर खान की गजनी 2 फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने दी हिंट, 100 करोड़ में बनेगी मूवी।

साल 2008 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी गजनी जो कि बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी ए आर मुर्ग दास के डायरेक्शन में बनी गजनी को अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया था फिल्म खूब चली इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया समय के साथ यह मीम कल्चर का भी हिस्सा बन गई और आज की जनता के बीच भी पॉपुलर हो गई अब लोग इसके दूसरे पार्ट यानी गजनी टू का इंतजार कर रहे हैं जिसका हिंट भी अब आमिर खान और अल्लू अरविंद ने दे दिया है.

बीते दिनों आमिर खान की गजनी टू को लेकर खबरें आई थी सूर्या ने बताया था कि अल्लू अरविंद गजनी टू का आईडिया लेकर उनके पास गए थे यह भी पता चला कि सूर्या और आमिर खान की गजनी टू की शूटिंग साथ-साथ ही चलेगी अब मुंबई में नागा चैतन्य के फिल्म के हिंदी ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर आमिर खान और अल्लू अरविंद वहां पहुंचे थे जहां अल्लू अरविंद ने कहा कि वो आमिर खान के साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनाना चाहते हैं लार्ज स्केल प्रोजेक्ट पर बात करते हुए अलर ने कहा कि मैं आमिर खान के साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता हूं आमिर ने कहा बिल्कुल सर उसके बाद अल्लू अरविंद ने फिर कहा कि शायद वो फिल्म गजनी टू हो.

इसी कन्वर्सेशन के बाद से ही चर्चा है कि आमिर और अल्लू अरविंद गजनी टू पर काम कर रहे हैं जिसकी जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जाएगी आमिर ने इसी इवेंट में यह भी कहा कि बहुत से लोग गजनी टू के बारे में लिख रहे हैं बातें कर रहे हैं जिस पर अल्लू अरविंद ने आमिर के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है हालांकि आधिकारिक तौर पर गजनी टू की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है पिछले साल जब सूर्या से गजनी टू पर बात की गई थी तो उन्होंने पिंक विला को एक इंटरव्यू दिया था.

उसमें उन्होंने कहा कि अल्लू अरविंद सर गजनी टू का आईडिया लेकर आए थे और उन्होंने पूछा था क्या यह मुमकिन है तो मैंने कहा था कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है सर हम इस बारे में सोच सकते हैं बातचीत शुरू हुई थी प्रोसेस चल रहा है यह फिल्म बन सकती है ऐसा उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा था अब देखना यह हो कि गजनी टू की अनाउंसमेंट कब होती है और इसे इस बार कौन डायरेक्ट करता है क्योंकि एआर मुर्ग दस तो इस वक्त सलमान खान के साथ सिकंदर बनाने में व्यस्त हैं वो उनका और सलमान खान का पहला कोलैबोरेशन भी है जिसे बनाने में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

सलमान भी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं इस साल यह फिल्म जो कि सिकंदर है वो ईद पर रिलीज होने वाली है उधर आमिर खान की अगली फिल्म होने वाली है सितारे जमीन पर जिसकी शू शूटिंग शुरू हो गई है इस साल यह फिल्म इस साल के अंत तक थिएटर में आ सकती है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Comment