शादी के एक हफ्ते बाद न्यूली मैरिड सिंगर ने दी खुशखबरी सीक्रेट वेडिंग के बाद करोड़पति सिंगर ने शेयर की एक और गुड न्यूज़ हफ्ते भर में बदली न्यूली मैरिड कपल की लाइफ शादी के बाद इस खुशखबरी के लिए मिल रही बधाइयां जी हां बीवी के शुभ कदम पढ़ते ही शादी के महज एक हफ्ते में बदल गई करोड़पति सिंगर की किस्मत बैचलर से पति बने सिंगर की हुई चांदी चांदी शादी के लड्डू के बाद इस गुड न्यूज़ के लिए बांट रहे मिठाइयां.
वेल यहां हम बात कर रहे हैं सि दर्शन रावल की 30 साल की उम्र में दर्शन रावल गुपचुप तरीके से शादी कर हैप्पी मैरिड कपल में शामिल हो गए हैं दर्शन रावल ने अपनी लेडी लव धरल सुरेलिया के साथ शुभी बाकर फैंस के साथ किनारे एक नया घर खरीदा है और शादी के बाद अपनी लेडी लव धरल के साथ नए घर में शिफ्ट भी हो गए हैं शादी के बाद बीवी के शुभ कदम पढ़ते ही सिंगर की जहां चांदी चांदी होती नजर आई तो इस खुशी को कपल ने फैंस के साथ कोजी पोज देते हुए दिख रहे हैं तो कभी फन करते हुए भी कैप्चर हुए हैं.
गौर करने वाली बात तो यह है कि शादी के बाद अपने घर को खुद दर्शन की वाइफ धरल ने डिजाइन किया है क्योंकि धरल पेशे से आर्किटेक्ट और डिजाइनर है समंदर किनारे अपने ड्रीम होम को धरल ने काफी खूबसूरती से डिजाइन किया है जोकि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं नए घर की तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शन ने लिखा नया घर मां ने कहा था समंदर किनारे एक प्यारा सा घर होगा घर को धरल ने डिजाइन किया है बता दें वेडिंग पिक्चर्स में दर्शन और धरल को एक दूसरे में खोए हुए देखा जा सकता है दर्शन कभी अपनी धुल निया को गले लगाते हुए तो कभी हाथ पर चूमते दिख रहे हैं मंडप में कपल का यह रोमांटिक अंदाज बेहद प्यारा लग रहा है दुल्हा दुल्हन बने दर्शल और धरल इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं
अपनी शादी के मौके पर धरल ने ऑरेंज और रेड कलर का बेहद खूबसूरत हैवी लहंगा पहना था तो वहीं दर्शन रावल आइवरी कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में दुल्हा बने नजर आए थे फिलहाल कपल को शादी की बधाइयों के साथ-साथ नए घर के लिए भी खूब सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.