जी हां रिवील हुई बिग बॉस 18 की फिनाले डेट प्राइस मनी से लेकर टॉप टू कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा एक्साइटेड हुए बीबी के फैंस वेल 6 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ हर रात 900 बजे से पूरे हिंदुस्तान को एंटरटेन करने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने फाइनल फेज में चल रहा है बीबी फैंस यह तो जानते ही थे कि आने वाले दो हफ्तों में शो का फिनाले होने वाला है लेकिन किस तारीख को होगा इसे लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था.
लेकिन अब फिनाले डेट से लेकर प्राइज मनी अमाउंट तक सब कुछ रिवील हो गया है तो चलिए बिना देर किए आपके साथ हम कर देते हैं यह सारी डिटेल्स रिवील बता दें कि 19 जनवरी संडे के दिन बिग बॉस 18 का ग्रैंड फाइनल आप सभी की टीवी स्क्रीन पर टेलीकास्ट होगा हर साल की तरह शो के होस्ट सलमान खान दो कंटेस्टेंट्स में से एक का हाथ उठाकर विनर की अनाउंसमेंट करेंगे फिनाले डेट के साथ बात करें प्राइज मनी की तो सामने आ रही खबरों के मुताबिक बिग बॉस 18 सीजन के विनर को 50 लाख कैश विनिंग अमाउंट मिलेगा फिनाले की डिटेल्स भर आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल कई गुना बढ़ गया है जितना फैंस बाहर से अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट और सपोर्ट कर रहे हैं उतना ही कंटेस्टेंट घर में खुद को फिनाले तक ले जाने के लिए मेहनत करे हैं.
फिलहाल शो में आए सभी वाइल्ड कार्स एविक्ट हो गए हैं अब घर में करणवीर मेहरा अविनाश मिश्रा रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर चाहत पांडे चुम द रांग श्रुतिका अर्जुन और विवियन डिसेना बचे हैं जिनके बीच ट्रॉफी को लेकर तगड़ा मुकाबला जारी है सभी कंटेस्टेंट्स बाय हुक और बाय क्रुक परस शो का विनर बनना चाहते हैं 19 जनवरी की रात जहां हिंदुस्तान को नया बीबी विनर मिलेगा.
तो वहीं सलमान खान टॉप टू कंटेस्टेंट्स का हाथ थामेंगे और एक को विनर और दूसरे को रनर अप घोषित करेंगे वहीं अब तक शो के सोशल मीडिया पर चल रहे बस को देखें तो रजत दलाल और विवियन डिसेन टॉप टू दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर इनमें से ही किसी के विजेता होने की संभावना खूब जताई जा रही है हालांकि करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के सपोर्टर्स भी पूरी जी जान लगा ते नजर आ रहे हैं.
साथ ही प्राइस मनी जहां 50 लाख फिक्स की गई है तो बता दें कि बिग बॉस ने अगर कोई ऐसा टास्क या गेम किया जिसमें पैसे लेकर किसी सदस्य के पास गेम से निकलने का मौका हो तो यह कम भी हो सकती है लेकिन अभी तक इस शो के लिए यही विनिंग अमाउंट बताया जा रहा है वहीं इसका ग्रैंड फिनाले आप 19 जनवरी की रात कलर्स टीवी के साथ-साथ नहीं है.
लेकिन पिछले सीजन पर नजर दौड़ाई जाए तो 6 बजे तक ऑलमोस्ट फिनाले शुरू हो जाता है बहराल अब बस सभी के पास महज दो हफ्तों का वक्त है भर भर के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करिए और बस 14 दिन का इंतजार और फिर बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी के विजेता का नाम सबको पता चल ही जाएगा.