सना खान के घर में गूंजी किलकारी दूसरी बार एक्स एक्ट्रेस ने सुनाई है खुशखबरी बेबी बॉय की बनी है मॉम एक साल पहले ही दिया था पहले बच्चे को जन्म बॉलीवुड और टीवी टाउन की पूर्व एक्ट्रेस सना खान के लिए साल 2025 खुशियों का मौका लेकर आया है आखिर नए साल में सना के घर में एक नए मेहमान के नन्हे कदम जो पड़े हैं.
जी हां अनस खान की बेगम बनने के बाद सना दूसरी बार मां बनी है और 36 साल की उम्र में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के रूप में एक बेबी बॉय को जन्म दिया है और इस खुशखबरी को भी खुद सना खान ने ही दुनिया के साथ शेयर किया है दरअसल सना खान ने बीती शाम ही इस गुड न्यूज़ को साझा किया पूर्व एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट अपने इ अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने बेबी बॉय के दुनिया में आने की खबर को शेयर किया है साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है वक्त आने पर अल्लाह उसको अदा करता है और जब अदा करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है हैप्पी पेरेंट्स इसके साथ सना ने अपने और पति के साथ पहले बेटे के नाम का हैशटैग भी यहां ऐड किया है .

पोस्ट में खुशखबरी देने के साथ ही सना ने अपने ने डिलीवरी से पहले और बेबी के दुनिया में आने की झलक दिखाई इस वीडियो में यह भी देखने को मिला कि सना के शौहर अनस ने अपने दूसरे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी उनके पास ही नजर आया और अपने छोटे भाई को उसने खूब सारा प्यार भी दिया.
आपको बता दें कि सना ने बीते कुछ वक्त पहले ही अनाउंसमेंट की थी कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और व और अना सेकंड टाइम मम्मी पापा बनने वाले हैं तब सना के शौहर ने एक ब्लॉग में यह भी कहा था कि अगर उन्हें बेटी हुई तो वह एफ जड या के से नाम रखेंगे और अगर उनको बेटा हुआ तो वह टी के या एम से नाम होगा वहीं सना की दूसरी प्रेगनेंसी उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक 9 महीने बाद हुई है.
गौरतलब है कि साल 2020 में सना खान ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहने का ऐलान किया था फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पड़ा था निकाह के ती साल पूरे होने के बाद उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था जुलाई 2023 में ही उनके पहले बेटे का जन्म हुआ है जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा है जो अब डेढ़ साल के हो चुके हैं बहराल अब अपने दूसरे बच्चे के साथ सना एक बार फिर मां बन गई है वैसे तो सना दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी आती थी लेकिन उन्हें फिर से बेबी बॉय का ही आशीर्वाद मिला है.