इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बेटी बनी यंगस्टर्स का नया क्रश, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें।

पूरा हिंदुस्तान हुआ रवीना की बेटी का दीवाना 19 साल की राशा ने उड़ाई है फैंस की नीन डेब्यू फिल्म के ई अम्मा सॉन्ग ने मचाया हंगामा कातिल एक्सप्रेशंस देख फैंस ने बता दिया रवीना की बेटी को सुपरस्टार ओयाम्मा से रातों रात वायरल सेंसेशन बनी है रा थडानी रविना अंजन की 19 साल की बेटी ने अपने मूव से हिलाया पूरा बी टाउन आजाद फिल्म का नया गाना यम्मा ने आउट होते ही उड़ाए फैंस के होश राशा के मूव्स ने बढ़ाया सोशल मीडिया का टेंपरेचर किसी ने दिया चिकनी चमेली 2.0 का टैग तो किसी ने बताया रवीना टनटन की कार्बन कॉपी।

वेल अपनी खूबसूरती कमाल और एक्सप्रेशन से लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन को कौन नहीं जानता 90 के दशक से अब तक बड़े पर्दे पर अपना चाम बिखेरने वाली रवीना अब धीरे-धीरे जहां फिल्मों से दूर होने लगी है तो मां की लेगासी को बनाए रखने के लिए बड़े पर्दे पर उतर गई है 19 साल की राशा थडानी अब जैसा कि सभी जानते हैं कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म आजाद से राशा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है तो हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ और हर तरफ रवीना की बेटी के चर्चे भी शुरू हो गए.

ओयामा सॉन्ग में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी है और उन्होंने गाने में ऐसे मूव्स दिखाए हैं जिसे देख हर कोई दंग रह गया है वहीं फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन में जुती राशा को के कैम ने भी कैप्चर किया ज प्रमोशन के दौरान यमा का हुक स्टेप करती हुई नजर आई है राशा राशा के लाइव मूव्स देखकर फैंस अब क्रेजी हो रहे हैं कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स देख हर कोई राशा को रवीना टंडन 2.0 का टैग दे रहा है तो रातों रात दुनिया भर में सबकी जुबान और दिमाग पर छा जाने वाली राशा के बारे में आइए आपको बताते हैं कुछ अननोन फैक्ट।

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि राशा महज 19 साल की हैं राशा का जन्म मुंबई में हुआ वो अनिल थडानी और रवीना टनटन की बेटी हैं राशा का पूरा नाम राशा विशाखा है राशा ने मुंबई के धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है फिर उनका इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का एग्जाम क्लियर हो गया था एक्टिंग के अलावा वो फोटोग्राफी को लेकर भी काफी पैशनेट हैं वहीं राशा को छोटी उम्र से ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने का विजन था इसलिए स्टडी कंप्लीट करते ही राशा ने एक्टिंग क्लासेस ली और अपनी मां रवीना से पर्सनल ट्रेनिंग भी ली अब अपने बेस्ट पर परफेक्ट विजन में राशा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है या यूं कहें धमाल मचाने की शुरुआत तो ई अम्मा से हो चुकी है।

अब ऐसे में देखना वाकई इंटरेस्टिंग होगा कि जितना प्यार राशा के सॉन्ग को मिला है क्या यही क्रेज और रिस्पांस फैंस फिल्म को भी देते हैं क्या मूव्स के साथ-साथ फैंस के दिल पर चलेगा राशा की एक्टिंग का जादू आपको बता दें कि 17 जनवरी को आजाद फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी इस फिल्म फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।

Leave a Comment