क्या आपने कभी सुना है कि सोने से भी पैसे कमाए जा सकते हैं और वह भी लाखों में जी हां बेंगलुरु की एक इन्वेस्टमेंट बैंकर साई शवरी पाटिल ने वेक फिट की अनोखी स्लीप इंटर्नशिप में हिस्सा लेकर ₹ लाख का इनाम जीता है और सबसे मजेदार बात इस इंटर्नशिप में उन्हें बस सोना था अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये इंटर्नशिप थी ।
क्या तो चलिए आपको बताते हैं वेक फिट की स्लीप इंटर्नशिप असल में उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते इस इंटर्नशिप के दौरान साई शवरी और 11 दूसरे स्लीप इंटर्न्स को हर रात कम से कम ठ से 9 घंटे तक सोने का टास्क दिया गया था और उन्हें प्रीमियम मैट्रेस और एक कांटेक्ट स्लीप ट्रैकर भी मिला था जिससे उनकी नींद की क्वालिटी मॉनिटर की जाती थी।
अब सवाल यह उठता है कि इस इंटर्नशिप के लिए सिलेक्शन कैसे हुआ सबसे पहले एप्लीकेशंस की स्क्रीनिंग हुई फिर वीडियो रिज्यूमे राउंड हुआ जिसमें कैंडिडेट्स ने अपनी नींद के प्रति पैशन को दिखाया इसके बाद फाइनल राउंड में पर्सनल इंटरव्यूज हुए जहां कैंडिडेट्स की एंथू सियास्मॉलटूल जेदार तरीका है जहां इंटर्न्स को स्टाइपेंड देकर इंसेंटिवाइज किया जाता है यह सब इसलिए किया गया क्योंकि द ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोर कार्ड 2024 के अनुसार भारत में लगभग 50 फीदी लोग सुबह उठने ने पर खुद को थका हुआ महसूस करते हैं।
सोचिए आधे से ज्यादा लोग अपनी नींद पूरी नहीं कर पा रहे अब आपको लग रहा होगा कि यह सब कुछ इतना आसान था तो साई शवरी ने ऐसा क्या खास किया दरअसल इसमें डिसिप्लिन की बहुत जरूरत थी साई शवरी ने बताया कि उन्हें सोने और उठने के समय को बड़े अनुशासन के साथ फॉलो करना पड़ा और वैसे भी देर रात सोशल मीडिया स्क्रॉल करना या वेब सीरीज बिंज करना बंद करना।
इतना आसान भी नहीं है साई शवरी जो खुद एक इन्वेस्ट बैंकर हैं और जिनकी नौकरी में लंबे घंटे काम करना पड़ता है कहती हैं कि उनके लिए यह इंटर्नशिप इसलिए भी खास थी क्योंकि इससे उनकी डिसर अपटेडप्रोग्रेस भी शेयर किए जैसे सोने से पहले म्यूजिक सुनना नहाना और एक कांस्टेंट बेड टाइम रूटीन फॉलो करना अगर आपको भी लगता है कि आपको नींद की कमी है तो क्यों ना आप भी अपनी सोने की आदतों को सुधारने की कोशिश करें।