दोस्तों हम जिस अभिनेता की बात करेंगे वह फिल्म जगत के एक बेहद मशहूर कलाकार हैं यूं तो उनके कई नाम हैं लेकिन अधिकतर लोग उन्हें बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जानते हैं अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं जी हान दोस्तों हम बात कर रहे हैं रोमांस के बाद और करोड़ दिलों की धड़कन बने अभिनेता शाहरुख खान की आज शाहरुख खान के फैंस को करोड़ में जीना जाता है उनकी बेहतरीन एक्टिंग और रोमांस टिक अंदाज़ से हर कोई वाक्य है लेकिन क्या आप जानते हैं की उन्होंने यह बुलंदी ये मुकाम कैसे हासिल किया कैसे वो शाहरुख से बॉलीवुड के किंग खान बने उनका प्रारंभिक जीवन कैसा था और आज वो जिंदगी कैसे जीते हैं ऑन स्क्रीन तो सभी ने शाहरुख खान को देखा है।

लेकिन क्या आपको पता है ऑफ स्क्रीन उनका नेचर उनकी लाइफ कैसी है अरे रुकिए टेंशन मत लीजिए अब जब इतने सवाल हमने पूछे हैं तो इनका जवाब भी हम ही देंगे तो बस फिर आप निश्चिंत हो जाइए आपको शाहरुख खान के प्रारंभिक जीवन कैरियर और उनके निजी जीवन से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं साथ ही हम आपको एसआरके की लाइव से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात।
किंग खान के प्रारंभिक जीवन से तो शाहरुख का जन्म 2 नवंबर सैन 1965 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ उनके पिता पठानी और मैन हैदराबाद दी है उन्होंने अपना बचपन दिल्ली के राजेंद्र नगर में बिताया जहां पर अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहते द शाहरुख ने अपनी शुरुआती पढ़ सेंट कोलंबस स्कूल दिल्ली से की जिसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ पुरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्वाइन किया लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली थिएटर एक्शन ग्रुप में बिकता था जहां से उन्होंने थिएटर निर्देशक बेरी जॉन से अभिनय सिखा तत्पश्चात उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से जनसंख्या लेकिन अपने अभिनय कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ छोड़ दी क्योंकि उनका मैन पढ़ से ज्यादा नाटक और थिएटर में लगता था इसके बाद उन्होंने कुछ साल नेशनल स्कूल ऑफ ट्रामा में भी बताएं जहां पर वह थिएटर किया करते द शाहरुख ने अपने कैरियर की शुरुआत टेलिविज़न सीरियल की उनका पहला टेलिविज़न सीरियल दिल दरिया था लेकिन इसकी शूटिंग में तेरी होने की वजह से उनका टेलिविज़न देबू फौजी नामक एक सीरियल से हुआ और इस सीरियल से उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली इसके बाद शाहरुख ने कई तरह के टेलिविज़न सीरियल में कम किया।

बात करें उनकी फिल्मी कैरियर की तो बॉलीवुड में उनका देबू सैन 1992 में आई फिल्म दीवाना से हुआ और इस फिल्म से उन्हें दर्शकों का बेहद प्यार और सराहना मिली साथ इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेर प्रथम अभिनय पुरस्कार से सम्मानित किया क्या और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में कई ऑफर मिलने लगे जिसके बाद उन्होंने अपनी अधिकतम फिल्मों में नकारात्मक करता ही निभाए जिसमें दर बाजीगर और अंजाम जैसी सफल फिल्म में शामिल रही सैन 1995 में उन्होंने आदित्य ताकि पहली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में मुख्य भूमिका निभाई जिस पर उनके अपोजिट अभिनेत्री काजोल नजर आई इस फिल्म में शाहरुख खान के रोमांटिक अंदाज़ और डायलॉग डिलीवरी के सब फैन हो गए आज भी ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल और बड़ी फिल्मों में से एक मणि जाती है और इस सदाबहार फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला।
1996 में शाहरुख को खास सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन इस बात से वो निराश नहीं हुए और उन्होंने अपनी मेहनत चारी राखी परिणाम स्वरूप सैन 1997 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है सुभाष घई की परदेस और अज़ीज़ मिर्ज़ा की यस बॉस जैसी फिल्मों के साथ पुनः सफलता हासिल की तत्पश्चात सैन 1998 में शाहरुख ने कारण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है मैं कम किया जो की उसे वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी साथ ही इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को एक बार फिर फिल्म फेर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार हासिल हुआ
2000 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें में उनके अभिनय को बेहद सारा गया और इस फिल्म के लिए शाहरुख को अपना दूसरा फ़िल्मफ़ेयर समीक्षक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला और इन रोमांटिक फिल्मों के बाद ही शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाने लगा साथ ही इसी वर्ष उनकी फिल्म जोश भी हिट हुई और उसी साल उन्होंने अभिनेत्री जूही चावला और अज़ीज़ मिर्चा के साथ मिलकर अपनी खुद की फिल्म निर्माण कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड की स्थापना भी की सैन 2000 में शाहरुख ने कारण जौहर के साथ एक और फिल्म कभी खुशी कभी गम में कम किया ये एक पारिवारिक कहानी थी और जिसमें अन्य सितारे जैसे ऋतिक रोशन करीना कपूर अमिताभ बच्चन जया बच्चन के साथ लीड रोल में काजोल भी मौजूद थी यह फिल्म उसे वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला और आज भी ये फिल्म टेलिविज़न पर देखी जाती है।
तत्पश्चात शाहरुख खान ने 2002 में संजय लीला भंसाली की तूफान प्रेम कथा देवदास में मुख्य भूमिका अदा की फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी बेहतरीन अभिनेत्री ने कम किया फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें दर्शकों का बेहद प्यार मिला और एक बार फिर उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया सैन 2003 में खान की दो फिल्में रिलीज हुई जिसपे फिल्म चलते चलते और कल होना हो शामिल रही और दोनों फिल्म ही बेहद सफल रही इसके अलावा भी किंग खान ने बॉलीवुड को कई हिट मूवी जिम बादशाह वीर ज़ारा ओम शांति ओम डॉन स्वदेश मैं हूं ना कभी अलविदा ना कहना चक दे इंडिया दूल्हा मिल गया रावण जब तक है जान चेन्नई एक्सप्रेस हैप्पी न्यू ईयर दिलवाले फैन डियर की रईस जब हैरी मेट सेजल और पठान जैसी फिल्में शामिल है हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान के बेशर्म रंगने को लेकर कुछ लोगों ने काफी विरोध किया यहां तक की फिल्म को बन करने की भी मांग की जिस पर शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म महोत्सव में कहा की कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिव फैला रहे हैं।
सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है बता दें की फिल्म जगत के बादशाह होने के बावजूद भी शाहरुख का अपने फिल्मी कैरियर के चलते कभी किसी के साथ कोई अफेयर नहीं रहा बात करें उनके पारिवारिक जीवन की तो उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था जो की पेशावर के रहने वाले द लेकिन बंटवारे के बाद वो दिल्ली ए गए वो एक के इंजीनियर द और साथ ही ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस भी किया करते द इसके अलावा वो भारत के सबसे युवा संस्था सेनानियों में से एक द शाहरुख की मैन का नाम लतीफ फ़ातिमा था जो दिल्ली कोर्ट में मजिस्ट्रेट थी.

इसके अलावा शाहरुख खान की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनाज लाल रुख खान है जो की शाहरुख से उम्र में 5 साल बड़ी हैं शहनाज बॉलीवुड की लाइम लाइट भारी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं इसके अलावा शाहरुख खान के चाचा गुलाम मोहम्मद अभी भी पाकिस्तान के पेशावर में रहते हैं उनके दो बेटे हैं मंसूर खान और मकसूद खान इसके अलावा शाहरुख की एक चचेरी बहन न्यूड जहां भी पेशावर में रहती थी।

लेकिन 2020 में उनकी डेथ हो गई बता दें की शाहरुख के पिता अपने छह भाई बहनों में से सबसे छोटे द उनके भाइयों के नाम मियां मोहम्मद गुलाम मोहम्मद अल्लाह बक्श और खान मोहम्मद ताज है उनकी एक बहन भी थी जिसका नाम खैर जान था हालांकि खैर जान अल्लाह बख्श और मियां मोहम्मद ने कभी शादी नहीं की बात करें शाहरुख के नीचे जिंदगी की तो उन्होंने अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड गोरी खान से शादी की शाहरुख और गौरी की मुलाकात तब हुई जब शाहरुख ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था उनकी शादी सैन 1991 में हुई आज उनके तीन बच्चे हैं जो की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उनके सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है जिनका जन्म 1997 में हुआ था आर्यन ने अपनी पढ़ विदेश में की है।
इसके अलावा वो अमेरिका से फिल्म मेकिंग का कोर्स भी कर चुके हैं इसके बाद उनकी बेटी का नाम सुहाना खान है और सुहाना खान को भी एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी है वो अपने पिता की तरह एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन्ना चाहती हैं इसके बाद बात करें शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम खान की तो वो अभी स्कूल में है शाहरुख के ससुर का नाम रमेश चंद्र छिप पर है जो की आर्मी ऑफिसर द और उनकी सास का नाम सविता छिब्बर है ।

इन दिनों शाहरुख अपने परिवार और बहन के साथ मुंबई में ही रहते हैं और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं इन 30 सालों में शाहरुख खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी और उनके प्रशंसक आज भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
