ऐश्वर्या को मिला ये बेशकीमती तोहफा ससुर अमिताभ ने दिया बहु को ये ख़ास तोहफा।

अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी ज बच्चन को दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन दोनों ने अपने दोनों बच्चों को बेहतरीन परवरिश दी है अभिषेक और श्वेता बच्चन काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहते हैं साथ ही साथ अभिषेक की शादी एक्ट्रेस अश्विरा राय से हुई है और उनकी एक बेटी भी है आराध्या वचन दूसरी ओर श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है और वह अपने बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त नंदा के माता-पिता है हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन का अपना पहला घर प्रतीक्षा तोहफे में दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 नवंबर को अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जय बच्चन ने प्रॉपर्टी के पेपर साइन किए थे और उन्होंने कुल शम 50.6 लाख चुकाए थे रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि कुल 16840 वर्ग फूट में फैले इस बंगले की कीमत 50.6 करोड़ है इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने अपना घर अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट में दिया नेटजंस ने उस पर कई सारे रिएक्शंस दिए बता दें पिछले कुछ समय से पहले अटकले यह लगाई जा रही है कि श्व राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है दोनों ने एक साथ देखना भी बंद कर दिया और अभिषेक अश्व के जन्मदिन का पार्टी में शामिल नहीं हुए अब एक सोशल मीडिया यूजर्स ने रेडी पर एक रिपोर्ट का स्क्रीन ग्राप शेयर किया और बताया है कि कैसे ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की चल रही अफवाहों के बीच बिग बी ने इतना बड़ा फैसला किया।

इसी के साथ बताते चले कि नेटजंस ने अमिताभ बच्चन का अपना पहला घर अपनी बेटी श्वेता बच्चन को देने के फैसले पर भी रिएक्ट किया इतना ही नहीं वह यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि अगर ऐश्वर्या अभिषेक से तलाक मांगती हैं और एलम नहीं मांगती है तो दिग्गज एक्टर अपनी संपत्ति बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment