अमिताभ के साथ सूर्यवंशम में काम कर चुकी एक्ट्रेस सौंदर्या को लेकर कल एक शॉकिंग खबर आई थी सौंदर्या जिनकी निधन 2004 में एक प्लेन में हो गई थी उनकी निधन को लेकर एक शख्स ने दावा किया कि सौंदर्या को षड्यंत्र के तहत निधन किया है।
साउथ के सुपरस्टार मोहन बाबू इसके पीछे हैं मोहन बाबू सौंदरिया से उनकी छ एकड़ की जमीन हड़पना चाहते थे और इसी के चलते मोहन बाबू ने सौंदर्या का मर्डर करवाया है .
अब इस मामले में सौंदर्या के पति का रिएक्शन आया है और पति ने मोहन बाबू को लेकर जो खुलासा किया है व और भी शॉकिंग है सौंदर्या के पति ने कहा है कि मोहन बाबू ने गलत तरीके से सौंदर्या की किसी भी जमीन को जप्त नहीं किया है और सबसे बड़ी बात इस तरह का इन दोनों के बीच कोई लेनदेन हुआ ही नहीं था।
तो ये बेहद शॉकिंग है अब सौंदर्या के पति जो है वह मोहन बाबू के सपोर्ट में आ गए हैं तो कह सकते हैं कि ये जो आरोप रिया की डेथ को लेकर मोहन बाबू पर लगाए गए यह फेक साबित हो सकते हैं कोर्ट में फिलहाल तो यह मामला कोर्ट में है और वहीं पर फैसला होगा कि इसमें कितनी सच्चाई है या झूठ है।