गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर हैरान हुए यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं।

आपने जुर्माने और मोटी रकम को चुकाने के आदेश तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि किसी पर इतना जुर्माना लगा दिया गया हो जितना पैसा पूरी दुनिया में ही न हो. जी हां, रूस ने अपने अंदरुनी मसाइल के चलते गूगल पर इतना जुर्माना लगा दिया कि जिसने भी इसे सुना वो हैरान रह गया. रूस की एक अदालत ने फैसला सुनाते हुए गूगल पर 2.5 डेसीलियन का जुर्माना लगाया जो विश्व की कुल जीडीपी 100 ट्रिलियन डॉलर से कई ज्यादा है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे है.

रूस की एक अदालत ने क्रेमलिन सपोर्टर मीडिया आउटलेट्स के अकाउंट्स को बहाल करने से इनकार करने के लिए गूगल पर लगभग 2.5 डेसीलियन डॉलर या दो अंडसिलियन रूबल का अजीब जुर्माना लगाया है. चार साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गणना की गई यह अजीब रकम, विश्व बैंक के जरिए आंकी गई वैश्विक जीडीपी से कहीं ज्यादा है, जो लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर है।

2020 में, गुगल के स्वामित्व वाले यू ट्यूब ने अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में अति-राष्ट्रवादी रूसी चैनल को बैन कर दिया था, जिससे एक खतरनाक कानूनी लड़ाई छिड़ गई थी. अब, पुतिन के रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाले ज़्वेज़्दा सहित 17 रूसी मीडिया स्टेशन, उनकी सामग्री को रोकने के लिए गूगल पर मुकदमा कर रहे हैं. अदालत ने इस कार्रवाई के लिए प्रतिदिन 100,000 रूबल ($1,025) का जुर्माना लगाया है, जो हर हफ्ते दोगुना हो रहा है, जिससे कुल राशि ग्लोबल हो जाती है जो रूस और प्रमुख पश्चिमी तकनीकी फर्मों के बीच चल रहे कलेश को दिखा रही है।

सरकारी मीडिया टास से बात करते हुए वकील इवान मोरोजोव ने बताया कि अदालत ने Google को अपने प्लेटफ़ॉर्म से चैनल हटाने के लिए प्रशासनिक अपराध संहिता के अनुच्छेद 13.41 के तहत जवाबदेह ठहराया है. अदालत ने कंपनी को इन चैनलों को बहाल करने का आदेश दिया है, साथ ही प्रतिदिन 100,000 रूबल ($1,025) का जुर्माना लगाया है, जो चक्रवृद्धि ब्याज के कारण हर हफ्ते दोगुना हो जाता है. अगर नौ महीने के अंदर इसका समाधान नहीं किया गया तो जुर्माना अनिश्चित काल तक बढ़ सकता है।

गूगल पर इतने बड़े जुर्माने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोग गूगल और पुतिन के मजे लेने लगे. कुछ यूजर्स ने कहा कि पुतिन ही ऐसा कर सकते हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस अमाउंट को गिनने में गूगल के भी पसीने छूट सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि गूगल पर आज तक किसी ने इतना बड़ा अमाउंट सर्च भी नहीं किया होगा. कुछ लोग इसका भी हिसाब लगा रहे हैं कि इतने पैसे में कितने गूगल खोले जा सकते हैं.

Leave a Comment