काली साड़ी बैकलेस ब्लाउज ब्लैक ब्यूटी बनाई आलिया आंखों पर चश्मा वाइट सूट बॉसी अंदाज दुआ के जन्म के बाद पहली बार रैम पर उतरी न्यू मॉमी दीपिका तो फैशन स्टार सोनम के फैशन एक बार फिर उड़ाए होश ब्लैक फेदर जैकेट में खूब दिखा झक्कास कपूर की लाडली का जोश जेंज गर्ल्स अनन्य आली ज के बीच छिड़ी फैशन की जंग तो नागार्जुन की नई नवी बड़ी बहू के बोल लुक ने किया दंग बॉलीवुड हसीनाओं के हुस्न और ग्लैमर की चका चौन से रंगारंग हुआ यह नजारा है फेमस फैशन डिजाइनर सभ्य साची मुखर्जी के 25th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का।
जी हां सभ्य साची मुखर्जी ने फैशन इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं तो इस माइलस्टोन मूवमेंट को सभ्य साची ने जानदार शानदार और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट किया सभ ने एक स्पेशल रनवे शो का आयोजन किया जिसमें न्यू मॉमी दीपिका पादुकोन ने शो स्टॉपर बनकर रैंप वॉक की तो बॉलीवुड हसीनाओं ने सब्या साची की इस जश्न की रात में ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया जिसके विजुअल सोशल मीडिया पर अब हर किसी का ध्यान बटोर रहे हैं तो चलिए आपको दिखा देते हैं ग्लैमर और फैशन से सजी स्टार स्टडीड नाइट की हाईलाइट और शुरुआत करते हैं वन एंड ओनली आलिया भट्ट के साथ ब्लैक ब्यूटी बन कर आई आलिया ने अपनी अदाओ का ऐसा चलाया कि हर जगह हो रही है।

राहा की गॉर्जियस ममा की चर्चा प्लेन ब्लैक साटन साड़ी के साथ आलिया ने ब्राड स्टाइल बैकलेस ब्लाउज टीम अप किया था जिस पर स्टोन का हैवी वर्क हुआ था माथे पर छोटी सी काली बिंदी हेयर बर्न और मिनिमल मेकअप के साथ आलिया ने अपना लुक कंप्लीट किया था अपने स्टनिंग लुक के साथ हालिया हर किसी का ध्यान बटोर ले गई अपने स्टनिंग्ली स्टाइलिश आउट फिट से लोगों को हमेशा हैरान कर देने वाली सोनम कपूर एक बार फिर ऐसे ही लुक में नजर आई सभ्य साजी के इवेंट में सोनम कपूर वेस्टन लुक में पहुंची उन्होंने ब्लैक वन पीस ड्रेस को ओवरसाइज ब्लैक फेदर जैकेट के साथ कंप्लीट किया था गले में हैवी चोकर हार पहन सोनम ने अपने लुक को रॉयल फील दी हाई हील्स पहने सोनम कपूर नजर आई ।

उनके इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था हालांकि सोनम को इस लुक के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है सोशल मीडिया पर सोनम के इस लुक की तुलना पक्षीराज से की जा रही है आलिया के साथ यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी शर्वरी वाघ ने भी लाइम लाइट पटोरी ब्लैक नेट साड़ी के साथ शरवण ने ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज पेयर अप किया था लॉन्ग इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में शर्वरी गॉर्जियस लगी थी।
10 की ब्यूटी विपाशा बसू भी साड़ी लुक में नजर आई विपाशा ने हैवी गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज टीम अप किया था बालो का जूड़ा बनाए उन्होंने लाल गुलाब भी लगाए थे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की नई नवेली बड़ी बहुरानी शोभिता धूली पाला भी इस स्टार स्टडीड नाइट का हिस्सा बनी शोभिता धुलिपाला टाइगर प्रिंट ड्रेस पहने पहुंची शॉर्ट हेयर और सोबर लुक में शोभिता काफी सुंदर लग रही थी बॉलीवुड की जनजी के बीच भी फैशन की जंग खूब छिड़ी।

ब्लैक पॉल का डॉट बैलून टॉप गले में स्कार्फ प्लेन ब्लैक स्टॉकिंग्स और हाई हील्स पहने अनन्या पांडे रेट्रो लुक नजर आई तो वहीं सलमान खान की भांजी अली जय भी स्टाइलिश लुक में दिखी दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी जश्न की रात का हिस्सा बनी उन्होंने भी थीम के अकॉर्डिंग ब्लैक साड़ी पहनी थी तो वही सागरिका घाट गए आदिति राव हैदरी इमरान हाशमी समेत कई स्टार्स भी इस इवेंट का हिस्सा बने।
