सलमान पर आए खतरे को देख गभराई बहन अर्पिता, छोड़ दिया अपना घर।

सब जानते हैं कि सलमान खान के लिए उनकी बहन अर्पिता क्या मायने रखती है सलमान के दिल में अर्पिता के लिए बहुत जगह है और यह स्ट्रांग रिश्ता आज से नहीं बल्कि कब से है अर्पिता एक चीज मांगती है सलमान उस पर 10 चीजें न्योछावर कर देते हैं अर्पिता की शादी बहुत लग्जरियस तरीके से सलमान खान ने करवाई और तो और सलमान ने अर्पिता को घर भी गिफ्ट किया था।

उनकी शादी से पहले लेकिन अब अर्पिता ने सलमान का गिफ्ट दिया हुआ वह घर बेच दिया है बताया जा रहा है कि यह घर सलमान के अपार्टमेंट से 5 मिनट की दूरी पर ही है अर्पिता अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में रहा करती थी ये घर दो फ्लोर का था इसमें एक टेरेस भी था लेकिन अब अर्पिता ने यह घर बेच दिया है 22 करोड़ में अर्पिता ने इस घर को सेल किया है।

अर्पिता की कई मेमोरीज इस घर से जुड़ी हुई है ना सिर्फ शादी के बाद वो आयु शर्मा के साथ इस घर में रहा करती थी बल्कि हर साल घर में गणपति भी ऑर्गेनाइज हुआ करते थे अरबाज खान ने रिसेंटली जब शूरा से शादी की थी तो शादी के सारे फंक्शंस भी अर्पिता के इसी घर पर रखे गए थे और टेरेस पर पार्टी की गई थी खार में फ्लाइंग कार्पेट नाम की बिल्डिंग में 13th और 14th फ्लोर पर अर्पिता का यह घर था जो अब अर्पिता बेच चुकी है।

अब अर्पिता यहां से वर्डली शिफ्ट हो गई है सोशल मीडिया पर अब लोग यही कह रहे हैं कि आखिर किस वजह से अर्पिता ने यह घर जिससे उनके इतने इमोशंस और मेमोरी जुड़ी हुई है उसे बेचा कई लोग यह भी अंदाजा लगा रहे हैं हैं कि क्योंकि खान परिवार को इन दिनों मिली हुई है इसीलिए प्रिसी के चलते अर्पिता ने शायद इस घर से शिफ्ट किया है।

Leave a Comment