कैटरीना के अलावा इन हसीनाओं ने भी मनाया करवा चौथ, देखे तस्वीरे।

आखिर कैसा रहा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करवा चौथ वेल पर्दे पर भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस लगती हो काफी ग्लैमरस पर असल जिंदगी में हमारी एक्ट्रेसेस को भी त्योहार मनाना या रीति रिवाज फॉलो करना बहुत पसंद है तो वहीं बात करें बी टाउन एक्ट्रेसेस और बी टाउन वाइफ्स की तो उन्होंने भी करवा चौथ के दिन किया फास्ट और की पूजा चलिए सबसे पहले बात करते हैं कैटरीना केफ की वल कैटरीना कैफ का करवा चौथ रहा काफी स्पेशल कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की करवा चौथ की पिक्चर्स जिसमें सबसे पहले वो अपनी सासू मां से आशीर्वाद लेती नजर आ रहे हैं।

और उनकी पूरी फैमिली यानी विक्की कौशल सनी कौशल और उनके इनलॉज भी हैं शामिल तो वहीं कटरीना केफ का करवा चौथ लुक भी लोगों को काफी पसंद आया जिसमें उन्होंने पहनी पिंक साड़ी गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर वल कैटरीना ने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा हैप्पी करवा चौथ अब बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो प्रियंका चोपड़ा ने भी हस्बैंड निक जोनस के साथ मनाया करवा चौत और शहर की कुछ तस्वीरें जिसमें एक फोटो में निक उन्हें पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं मांग में सिंदूर भरे प्रियंका चोपड़ा भी अपने ट्रेडिशनल कुल नहीं भूली है।

तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट का कैप्शन दिया टू ऑल दो सेलिब्रेटिंग हैप्पी करवा चौथ एंड यस आई एम फिल्मी वल अब बात करें एक्ट्रेस रकुल प्रीत की जिन्हें हाल ही में हुई बैक इंजरी पर इसके बावजूद उन्होंने भी जैकी भगनानी के लिए किया फास्ट और शादी के बाद है उनका यह फर्स्ट करवा चौथ भी वेल रकुल ने शेर की सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जिसका कैप्शन था माय सन मून यूनिवर्स माय एवरीथिंग हैप्पी करवा चौथ फ्रॉम अस टू यू तो वहीं एक्ट्रेस परिणति चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की करवा चौथ पिक्चर्स जिसमें उन्होंने पहना था पिंक सूट वेल परिणति ने लगवाई हार्ट शेप्ड मेहंदी भी और शहर की पूजा की फोटोस तो वहीं एक फोटो में हबी राघव चड्ढा परिणति की मांग में सिंदूर भरते हुए भी नजर आ रहे हैं।

वहीं परिणति ने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा माय मून एंड माय स्टार्स हैप्पी करवा चौथ लव ऑफ माय लाइफ वेल बात करें शिल्पा शेट्टी की तो उन्होंने शेयर किया एक क्यूट सा वीडियो जिसमें उन्होंने पहनी रेड सिल्क साड़ी और वहीं हाथों में पूजा की थाली लेकर छन्नी से हभी राज कुंदरा को देखती शिल्पा नजर आ रहे हैं उसी के अलावा रवीना टनटन ने भी शेयर की करवा चौथ की कुछ पिक्चर्स जिसमें उनके साथ हबी अनिल थडानी भी शामिल हैं और तो और उन्होंने अपनी मेहंदी में अपने बच्चों का नाम भी लिखवाया भाई मानना पड़ेगा कि बी डाउन ब्यूटीज किसी भी ट्रेडिशनल।

Leave a Comment