बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी आधी कंपनी धर्म प्रोडक्शन को बेच दिया है और इसके लिए उनकी डील भी हो गई है जो 000 करोड़ की है भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की यह डील अब तक की बड़े सौदों में शामिल होगी कुछ-कुछ होता है से लेकर कभी खुशी कभी गम और माय नेमस खान जैसी हिट फिल्में देने वाले करण जोहर ने यह सौदा दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन अदार पूनावाला के साथ किया है।
रिपोर्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अदार पूनावाला की सेरन प्रोडक्शन करण जोहर की धर्म प्रोडक्शन और र्मेट एंटरटेनमेंट करोड़ रप में 50 फीदी हिस्सेदारी हासिल करेगी इस सौदे में फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की वैल्यूएशन करीब 22000 करोड़ की आं की गई है डील पूरी होने के बाद प्रोडक्शन कंपनी में बाकी की आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शन के पास ही रहेगी और करण जहर इसमें एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।
करण जहर का धर्मा प्रोडक्शन बीते कुछ वक्त से अच्छे इन्वेस्टमेंट की तलाश में था और संजीव गोइंका के लीडरशिप वाले सारेगामा और चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है यह पिछले साल के 2276 करोड़ की तुलना में फाइनेंशियल ईयर 2023 में बढ़कर 040 करोड़ हो गई इसके बावजूद बढ़े हुए खर्चों के कारण नेट प्रॉफिट में 59 पर की गिरावट आई है और यह घटकर ₹ करोड़ रह गया है कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन राइट से ₹ 56 करोड़ डिजिटल से 140 करोड़ सेटेलाइट राइट से 83 करोड़ और म्यूजिक से ₹ करोड़ कमाए हैं।
फाइनेंशियल सर्विस रियल एस्टेट से लेकर हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में भी अदार पुणे वाला ने कारोबार का एक्सपेंशन किया है और इस नए सौदे के बारे में उन्होंने कहा है कि मैं अपने दोस्त करण जोहर के साथ हमारे देश के सबसे जानेमाने प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ साझेदारी करके खुश हूं हम साथ मिलकर धर्मा को आगे बढ़ाने और ज्यादा ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करते हैं।
आपको बता दें लेट यश जौहर ने 1976 में धर्मा प्रोडक्शन को एस्टेब्लिश किया था और इससे एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी इसमें कभी खुशी कभी गम यह जवानी है दीवानी कुछ-कुछ होता है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं इस प्रोडक्शन हाउस के तहत करीब 50 से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं।