क्या प्रभास की होने वाली है शादी क्या बाहुबली की लाइफ में हुई साथी की एंट्री क्रिश्चियन लड़की से होगी शादी 45 की उम्र में बनेंगे दुल्हे राजा नहीं नहीं ना तो यह सवाल हमारे हैं और ना ही ऐसी चर्चा हम कर रहे हैं बल्कि बाहुबली एक्टर प्रभास को लेकर तो यह दावे सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने किए हैं आखिर इंडस्ट्री में सिकंदर सलमान खान के बाद अगर किसी स्टार की शादी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है तो वह प्रभास ही है जिसके पीछे की वजह है एक्टर का 45 साल की उम्र में भी कुवारा होना वो भी तब जब उनका नाम उनकी रियल लाइफ देवसेना अनुष्का शेट्टी से लेकर सीता कृति सेनन तक से जुड़ चुका है.
हां वो बात अलग है कि प्रभास ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस और अफेयर रूमर्स को लेकर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी है बल्कि वो तो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद ही प्राइवेट रखते हैं तो अब एक बार फिर प्रभास के दुलहे राजा बनने की चर्चा इंडस्ट्री में शुरू हुई है आखिर ऐसे दावे जो हो रहे हैं कि प्रभास अब 45 साल की उम्र में अपना घर बसाने वाले हैं ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर के घर पर शहनाई गूंजने वाली हैं।
दरअसल प्रभास को लेकर यह बातें तब सुर्खियों में छाई जब साउथ के ट्रेड एनालिस्ट का एक क्रिप्टिक पोस्ट बालन ने एक्स पर जो पोस्ट शेयर किया उसमें उन्होंने प्रभास की शादी का हिंज छेड़ा है इस पोस्ट में मोनो बाला ने सिर्फ प्रभास का नाम लिखा है और साथ में क्रिश्चियन दुल्हन वाले इमोजी बनाए हैं तो जैसे ही इस पोस्ट को लोगों ने देखा तो यह तुरंत वायरल भी होने लगा और लोगों ने सलार एक्टर के शादी करने की चर्चा भी शुरू कर दी.
एक यूजर ने लिखा है फाइनली शादी हो रही है तो एक दूसरे शख्स ने पूछा है अनुष्का से तो एक और यूजर ने लिखा है मुझे नहीं लगता यह शादी से जुड़ा है यह प्रमोशनल कंटेंट हो सकता है तो एक और ने कुछ इसी तरह का कमेंट किया है और कहा है प्रभास मैरिज सीन की शूटिंग कर रहे हैं और कुछ नहीं है अब लोगों ने जहां इस खबर पर मिक्स रिएक्शंस दिए हैं तो एक्टर के चाहने वाले इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि एक्टर वाकई उन्हें शादी की गुड न्यूज़ कब सुनाएंगे.
अब प्रभास ऐसा कब करेंगे यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन बात बाहुबली फेम प्रभास की की जाए तो लंबे समय से उनका नाम उनकी को एक्ट्रेस रही अनुष्का शेट्टी से जुड़ रहा है फैंस यही दावे करते हैं कि दोनों कोस्टार्स और दोस्तों से ज्यादा हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया है अनुष्का के साथ-साथ प्रभास का नाम तब भी सुर्खियों में छाया था जब उनके इश्क के किस्से उनके आदि पुरुष की सीता और कृति सेनन संग होने लगे थे कहा गया था कि इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफ केमिस्ट्री भी अच्छी हो गई थी और दोनों और दोनों इंगेजमेंट भी करने वाले थी हालांकि कृति सेनन ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए इसे खारिज कर दिया था.