बॉलीवुड में वेडिंग सीजन हमेशा ऑन रहता है आए दिन सिलेब शादी के बंधन में बनते हैं कोई दूसरे स्टेट तो कोई दूसरी कंट्री में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करता है लेकिन बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन आज से नहीं बल्कि 24 साल पहले से है मुंबई छोड़ दूसरे स्टेट में जाकर पहली डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली पहली एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन थी जी हां बी टाउन की पहली डेस्टिनेशन वेडिंग के साथ-साथ पहली सबसे महंगी शादी करने वाली मस्त मस्त गर्ल रबना टंडन ने अपने बिग डे यानी कि शादी वाले दिन 35 साल पुराना लहंगा पहना था.
इतना ही नहीं साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की दुल्हन बनी रवीना मंडप तक खुद चलकर नहीं बल्कि 100 साल पुरानी शाही डोली में आई थी यानी कि यह कह ना गलत नहीं होगा कि पहली महंगी और शाही डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली रवीना टेंडन आज भी अपने एस्थेटिक और ग्रैंड शादी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है बता दें कि रविना टंडन ने 22 फरवरी 2004 में मुंबई से दूर बॉलीवुड की पहली डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में पिछोला झील में एक महल में की थी लेक सिटी उदयपुर में अनिल और रवीना टंडन ने पंजाबी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी ग्रैंड पैलेस में वेडिंग से लेकर 100 साल पुरानी डोली में मंडप तक आने वाली रवीना ने अपने बिग डे पर खूब महारानी वाली फील ली थी.
कहा जाता है कि इसी डोली में कभी मेवाड़ की रानियां सवार होती थी बात करें अगर रवीना टंडन के लहंगे की तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए अपनी मां वीना टंडन की 35 साल पुरानी साड़ी को कस्टमाइज कराया था मैरून रंग की साड़ी को रवीना ने लहंगे में स्टिच करवाया था गौर करने वाली बात यह है कि इस साड़ी से बने लहंगे में सोने के धागे और कीमती स्टोंस का वर्क था इसी के साथ हैवी बॉर्डर वाले शीर फैब्रिक के दुपट्टे ने एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक पर चार चांद लगा दिए थे अपने ब्राइडल लुक को और रिच बनाने के लिए मस्त मस्त गर्ल रवीना ने रॉयल ज्वेलरी भी कैरी की थी इसके साथ सोने की चूड़ियां शाइनी रेड चूड़ा और कलेरा भी शामिल थे.
वेल यह तो हुई बॉलीवुड की पहली महंगी और पहली डेस्टिनेशन वेडिंग की बात लेकिन आपको बता दें कि रवीना ने अपनी ही सहेली नताशा के पति अनिल ठंडानी से शादी की थी जी हां रवीना और नताशा काफी अच्छे दोस्त हुआ करती थी लेकिन अनिल और रवीना को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली फिलहाल रवीना अपने पति और बच्चों के साथ अपनी बेस्ट और हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.