पुष्पा 2 खत्म होते ही बदला अल्लू अर्जुन का लुक, सबसे पहले कटवाई दाढ़ी।

साउथ सिनेमा के बाद पूरी दुनिया पर राज करने वाले एक्टर अलू अर्जुन अपनी वाइल्ड फायर परफॉर्मेंस से सभी के चहेते बन चुके हैं एक्टर की दीवानगी का स्तर कई गुना बढ़ गया है अल्लू इस समय बॉक्स ऑफिस पर रोल कर रहे हैं फिल्म में अलू अर्जुन के लुक की काफी तारीफ हुई उन्होंने लंबे बाल और दाढ़ी में पुष्पा के किरदार को एक नया ही फ्लेवर दे दिया जिसे हर किसी ने पसंद ही किया एक्टर ने करीब पा साल से भी ज्यादा समय तक अपने इस लुक को कायम रखने के लिए काफी मेहनत भी की है.

लेकिन अब नए साल में एक्टर अपने नए लुक से अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले हैं जी हां सूत्रों की माने तो अलू अर्जुन ने अपने लंबे बाल और दाढ़ी को ट्रिम करवा लिया है वह बहुत ही जल्दी अपने नए लुक की फोटोस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ नए साल के मौके पर शेयर करेंगे कुछ समय पहले अलू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा के प्रमोशनल इवेंट में अपनी लुक के बारे में भी बातचीत की थी .

एक्टर ने उस समय कहा था कि मैं इस फिल्म की खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं क्लीन शेव कर सकूं क्योंकि मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती और मैं उसे किस नहीं कर पाता क्योंकि मेरी दाढ़ी बड़ी हुई है मैंने उसे करीब तीन-चार साल से ठीक से किस नहीं किया है अल्लू की इन सब बातों से अब तो लग रहा है कि उनके फैंस को एक्टर का एक ऐसा लुक देखने को मिलेगा जिसे उन्होंने कई सालों से नहीं देखा है.

Leave a Comment