महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 की फिल्म से जुड़ा साल का सबसे बड़ा अपडेट आया है इसके अलावा रंदर के सेट से रणवीर सिंह की फोटो लीक हुई है जिसके बाद से लोग उसकी तुलना रणवीर कपूर की एनिमल से करने लगे साथ ही डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर थ को लेकर क्या कहा वह भी आपको बताएंगे तो आज की खबरों का सिलसिला बीते दिनों खबर आई कि स्क्विड गेम तीसरे सीजन में लियोनार्डो डी कैप्रियो का स्पेशल कैमियो होने वाला है.
की रिपोर्ट के मुताबिक को इस साल रिलीज करने की तैयारी है क्रिस्टन स्टीवर्ट और स्टीवन यून की फिल्म लव मी का ट्रेलर आया है यह सैटेलाइट और सैटेलाइट बॉय की लव स्टोरी है दोनों धरती से मनुष्यों के विलुप्त होने के बाद मिलते हैं फिल्म को सैम जुके और एनडी जुके ने मिलकर डायरेक्ट किया है हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा.
रिपोर्ट में राजामौली की फिल्म को लेकर बताया गया है कि वह जंगल एडवेंचर वाले जनरा में थ्रिल और जासूसी वाले एलिमेंट्स भी डालना चाहते हैं फिल्म की राइटिंग लगभग पूरी हो चुकी है मेकर्स इस जंगल एडवेंचर फिल्म को दो पार्ट्स में बनाएंगे पहला पार्ट 2027 में आएगा और 20129 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा एसएसएमबी 29 के लिए देश भर के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है अभी भी कास्टिंग चल ही रही है स्टार्स की फीस के चलते फिल्म का बजट ना बिगड़े उसके लिए राजा मौली और महेश बाबू ने बीच का रास्ता ढूंढ लिया है.
फिल्म पर एक्टर्स की भारी भरकम फीस का असर ना पड़े इसलिए महेश बाबू और एसएस राजा मौली ने प्रोड्यूसर्स के साथ 40 पर की प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की है रणवीर सिंह आजकल अपनी अगली फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं बताया जा रहा है कि इसका नाम धुरंधर होगा उरी वाले आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी कुछ फोटोज और क्लिप्स लीक हुई इन फोटोस में रणवीर ने लंबी दाढ़ी रखी हुई है एक फोटो में वोह पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं एक में उनके साथ कड़े कुछ लोगों ने बंदूकें तानी हुई हैं कुछ लोग इसकी तुलना एनिमल में रणबीर कपूर के लुक से कर रहे हैं.
मेकर्स ने अर्जुन कपूर रकुल प्रीत और भूमि बेड नेकर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है यह एक कॉमेडी फिल्म है इसे पति-पत्नी और वो फे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है मेरे हस्बैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को 20 दिसंबर 20224 को हिंदी और मलयालम में सिनेमा घरों में आई फिल्म को लोगों से अच्छे रिएक्शंस भी मिल रहे हैं लेकिन इसी बीच कि फिल्म ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हो गई है उन्नी मुकुंदन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से थिएटर में जाकर फिल्म देखने की अपील की है शाहिद कपूर की अगली फिल्म देवा से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है पोस्टर में शाहिद मुंह में सिगरेट दबाए खड़े हैं और उनके पीछे अमिताभ बच्चन की दीवार का पोस्टर लगा हुआ है.
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसे मलयालम फिल्म मेकर रोशन एंड्रूज ने डायरेक्ट किया है देवा 31 जनवरी को सिनेमा घरों में आई गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में ओटीटी प्ले को एक इंटरव्यू दिया इस दौरान उन्होंने गदर 3 पर बात करते हुए कहा उनका अभी गदर ी बनाने का कोई प्लान नहीं है उन्होंने कहा मैं कभी ना कभी गदर थ जरूर बनाऊंगा लेकिन अभी मैं उस पर काम नहीं कर रहा हूं उसमें अभी टाइम है फिलहाल मैं एक लव स्टोरी बनाना चाहता हूं 123 तेलुगु की रिपोर्ट में बताया गया है कि महेश बाबू और एसएस राजा मौली की फिल्म एसएसएमबी 29 का शूट शुरू हो गया है हैदराबाद की एलुमिनियम फैक्ट्री में पूजा मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई इस मौके पर महेश बाबू एसएस राजा मौली समेत फिल्म की बाकी कास्ट भी मौजूद थी फिल्म को 2027 में रिलीज करने का प्लान है मलयालम फिल्म मंजु मल बॉयज के डायरेक्टर चिदंबरम और आवेशम की डायरेक्टर जीतू माधवन अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं दोनों साथ में एक मलयालम फिल्म पर काम करने वाले हैं.
फिल्म की कहानी जीतू माधवन ने लिखी है फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है बीते दिनों गटा प्लस के प्रोड्यूसर्स राउंड टेबल से तेलुगु प्रोड्यूसर नागवा मसी और बोनी कपूर की एक क्लिप बहुत वायरल हो रही है यहां दिख रहा था कि नाग लगातार बोनी को बीच-बीच में टोक रहे थे और कह रहे थे कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ बैनर और जूहू के लिए फिल्में बनाती है यह डिबेट नॉर्थ वर्सेस साउथ में तब्दील हो गई नाक की बॉडी लैंग्वेज और बातचीत करने के तरीके की जमकर आलोचना हुई ट्रेड पर रिपोर्ट करने वाले सुमित कडेल ने नाग के बर्ताव पर लंबा पोस्ट लिखा उनके पोस्ट के जवाब पर नाग अश्विन ने भी एक पोस्ट लिखा जिसे उनकी सफाई के तौर पर भी देखा जा रहा है.