गोविंदा की पत्नी सुनीता हुजा ने लंबे समय तक उनका काम संभाला वह उनकी मैनेजर थी उन्होंने हाल ही में बताया कि गोविंदा के साथ काम करते हुए उन्होंने देखा कि लोग कैसे उनका गलत फायदा उठा रहे थे शो ऑर्गेनाइज करने वाले बहाना बनाकर गोविंदा के पैसे हड़प लेते थे सुनीता ने हॉटर फ्लाई को इंटरव्यू दिया जहां उनसे पूछा गया कि उनकी पर्सनालिटी बेबाक और लाउड है तो क्या ऐसे में लोग उनसे डरते हैं या झकते हैं।
सुनीता ने इस पर कहा आपके जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जहां आपको स्ट्रिक्ट होना पड़ता है क्योंकि मैं गोविंदा का काम संभालती थी इसका काम संभालते हुए मैंने देखा कि लोग पैसे नहीं देते और गोविंदा ऐसा है कि जाने दो उसका शो ठीक नहीं गया क्यों भाई तू तो नाचा ना तेरी तो मेहनत गई ना वो तो तुझे बेवकूफ बना रहा है और मुझे यह दिख रहा है गोविंदा इमोशनल है इसको बोलते थे कि चीची भैया हमारे टिकट ही नहीं बिके मैं आपको 2025 लाख बाद में दे देता हूं तो किसे बेवकूफ बना रहा है मैंने देखा कि तेरा शो हाउसफुल था सुनीता अपने इंटरव्यूज में हर चीज को लेकर वोकल रहती हैं उनके इंटरव्यूज देखकर लोग कहते हैं कि वह कुछ छुपाती नहीं किसी की राय की परवाह किए बिना अपनी बात रख देती हैं ।
कुछ महीने पहले तक एक इंटरव्यू में उनसे गोविंदा और डेविड धवन की पार्टनरशिप के बारे में पूछा गया था एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी ने साथ मिलकर आइकॉनिक फिल्में दी हैं लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए टाइम आउट विद अंकित नाम के टॉप स्टार हो अभी आप 90स की दुनिया में ही रहोगे तो वो नहीं चलने वाला डेविड ने शायद बोला होगा कि अमित जी यानी कि अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार सभी सेकंड लीड करते हैं उसने शायद बोल दिया होगा कि तू सेकंड लीड कर हीरो के इर्दगिर्द जो चार चमचे होते हैं है ना वो इतने कान भरते हैं कि नहीं यार तू हीरो है तुझे हीरो ही बनना चाहिए लेकिन मेरे हिसाब से ऐसे काम नहीं चलता आपको ट्रेंड के साथ चलना चाहिए।
गोविंदा को शायद नहीं लगा कि उसे सेकंड लीड करनी चाहिए क्योंकि उसने 90स में डेविड के साथ सोलो हिट्स ही दिए हैं बस इस बात पर दोनों का मनमुटाव हो गया मेरे हिसाब से डेविड गलत नहीं था गोविंदा अपनी जगह पर सही था क्योंकि उसने पहले सेकंड लीड किया नहीं था सुनीता ने इसी इंटरव्यू में अपने बेटे यशवर्धन अहूजा के फिल्मी करियर पर भी बात की उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं बाकी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि यशवर्धन की पहली फिल्म एक लव स्टोरी होगी इस फिल्म को तेलुगु सिनेमा के डायरेक्टर साई राजेश बनाएंगे।