साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार दुबई में हुए भयंकर हादसे का शिकार 180 की रफ्तार से बैरियर से टकराई एक्टर की कार हादसे में एक्टर की लग्जरी गाड़ी के उड़े परखच्चे सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्सीडेंट की तस्वीरें रफ्तार का जुनून कभी-कभी किस कदर साबित होता है यह तो हमने कई बार देखा और सुना है और अब यही रफ्तार का खेल बीते दिनों साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के लिए भी साबित हो सकता था जब दुबई में अजीत कुमार एक भयंकर कार हादसे का शिकार हुए.
गनीमत यह रही कि इस एक्सीडेंट में वह बालबाल बच गए लेकिन अब हादसे का शिकार हुई उनकी गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिन्हें देख हर किसी की रूह कांप गई है तमिल फिल्मों के एक्टर के साथ यह हादसा तब हुआ जब वो दुबई में होने जा रही कार रेस के लिए रेसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे जानकारी के मुताबिक अ पोश का तब 180 की स्पीड पर थी जब वह अचानक अपना बैलेंस खो बैठे और उनकी गाड़ी कंट्रोल खोकर बैरियर से टकराई सोशल मीडिया पर इस का हादसे की कई तस्वीरें सामने आई जिसमें हैक्टर की गाड़ी को बैरियर से टकराते हुए हादसे का शिकार होते देखा जा सकता है तस्वीरों में अजीत कुमार अपनी लग्जरी रेसिंग कार पोश चलाते नजर आ रहे हैं.

हादसे के बाद उन्हें सुरक्षित गाड़ी से निकाला गया आप देख सकते हैं कि अजीत को तुरंत मेडिकल सर्विस के लिए एंबुलेंस में बिठाया जाता है जानकारी के मुताबिक अजीत कुमार 24 ए दुबई 2025 का रेसिंग कंपटीशन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे मंगलवार 7 जनवरी को अजीत इस रेस के लिए 6 घंटे की रेसिंग प्रैक्टिस कर रहे थे बताया जा रहा है कि अजीत का ये प्रैक्टिस सेशन खत्म होने वाला था तभी अजीत की पौर शिकार अचानक ही कंट्रोल खो दिया और हाई स्पीड में उनकी कार बैरियर से टकरा गई यह थी कि उनकी गाड़ी ट्रैपर पर सात बार घूम गई इस टक्कर में अजीत की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए गनीमत रही कि 53 साल के एक्टर अजीत कुमार बालबाल बच गए.

उन्हें तुरंत कार से बाहर निकाला गया वहीं अजीत का एक्सीडेंट होने की खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंता में पड़ गए तो अजीत कुमार के मैनेजर ने एक्टर की अपडेट देते हुए बताया कि इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई वो स्वस्थ है आपको बता दें साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार एक्टिंग के साथ खेलों के लिए भी जबरदस्त जुनून रखते हैं अजीत कुमार अजीत कुमार रेसिंग टीम के मालिक हैं .

2000 के दशक में अजीत कुमार ने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय से ब्रेक लिया रेसिंग के साथ-साथ अजीत बाइक लवर हैं उन्होंने 90 के दशक में नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के साथ अपने रेसिंग करियर की शुरुआत की एक दशक के ब्रेक के बाद अजीत रेसिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं हालांकि मंगलवार को ह से ने एक्टर की सुरक्षा को लेकर उनकी फैंस की चिंता बढ़ा दी है.