संजीदा शेख को है साथी की तलाश प्यार ढूंढ रही है आमिर अली की एक्स बीवी एक बेटी की कर रही हैं अकेले परवरिश तो बेटी को देना चाहती हैं अब पिता का साया दो साल पहले टूट चुका है पहला रिश्ता टीवी एक्ट्रेस और हीरा मंजी की वाहिद और संजीदा शेख जहां इस समय अपने न्यू ईयर वेकेशन के मूड से बाहर नहीं आ पाई हैं और बेटी संग वो रशिया में अपना हैप्पी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
तो इसी के साथ साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी टॉकिंग पॉइंट बन गई है आखिर 40 साल की उम्र में संजीदा फिर से प्यार की तलाश जो कर रही हैं जी हां तलाकशुदा संजीदा एक बार फिर अपनी लाइफ में प्यार को मौका देना चाहती हैं क्योंकि सिंगल मदर के तौर पर एक बेटी की परवरिश कर रही एक्ट्रेस के लिए अब अकेले लाइफ बिताना मुश्किल हो गया है और अब एक्ट्रेस अपनी लाइफ में प्यार की रीएंट्री के लिए भी रेडी है वो भी पहली शादी टूटने के महज 2 साल बाद.
जैसा कि सभी जानते हैं कि संजीदा ने साल 2012 में एक्टर आमिर अली से निकाह किया था दोनों ने लव मैरिज की थी कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम आयरा है जो कि अभी 5 साल की है और अपनी मां के साथ ही रहती है क्योंकि संजीदा और आमिर का एक दूसरे से अलगाव हो चुका है शादी के 8 साल बाद कोरोना काल में दोनों ने अलग रहना शुरू किया और तभी अपने सेपरेशन की जानकारी भी दी हालांकि इनका तलाक 2022 में जाकर ऑफिशियल हुआ था इस बीच संजीदा का नाम बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन रानी स भी जोड़ा गया दोनों के अफेयर के किस्से बॉलीवुड से लेकर टीवी टाउन तक फैले थे.
वेब सीरीज में काम करने से लेकर वेकेशंस पर भी दोनों को साथ में देखा गया हालांकि इस पर दोनों में से किसी ने भी कुछ भी ना कहना ही सही समझा था तो अब संजीदा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें की हैं जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ में प्यार के स्कोप को लेकर भी अपना जवाब दिया है दरअसल एक न्यूज़ साइट को दिए गए इंटरव्यू में संजीदा ने कहा है मैं मानती हूं कि आज के वक्त में भी प्यार ढूंढना मुश्किल नहीं है मुझे लगता है प्यार बहुत खूबसूरत चीज है बात यह है कि एक ऐसा साथी ढूंढा जाए जो आपकी सोल को शांत करे यह महसूस करना और अपनी जिंदगी में होना बहुत अच्छा लगता है मैं उम्मीद करती हूं कि सबको य एक्सपीरियंस मिले.
इसके आगे संजता ने आजकल के रिलेशनशिप में हो रहे धोखे को लेकर भी बात की और कहा यह तो मॉडर्न डेटिंग आने से पहले हो रहा है सोशल मीडिया एप्स को छोड़ दो जो लोग चीटिंग के यूज टू हैं वह तो करेंगे ही उन्होंने यह तब भी किया जब बहुत सारे ऑप्शंस नहीं थे चाहे जैसे भी किया हो अब संजीता के बयान से साफ जाहिर है कि वह लाइफ में फिर से प्यार को एक्सेप्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है बात संजीदा शेख की करें तो 40 साल की एक्ट्रेस एक बेटी आयरा की मां है सिरो कि इसी के जरिए संजीदा मां बनी थी तो अब संजीता अकेले अपनी बेटी की देखभाल और परवरिश कर रही हैं अक्सर वो बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट करती है