73 साल की जीनत अमान के साथ हुआ हादसा, बाल बाल बची जान।

बालबाल बची दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान की जान एक गलती की वजह से हलक में अटक गई थी जीनत की सांस आधी रात को जीनत के साथ हुआ दर्दनाक हादसा सांस लेना हुआ दुबहर 73 की एक्ट्रेस ने सुनाया दर्दनाक किस्सा.

जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप एक लापरवाही के चलते दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान की जान पर बनाई थी तब 73 साल की एक्ट्रेस एक ऐसी अजीबो गरीब सिचुएशन में फंस गई थी जिसके चलते उनकी सांस हलक में ही अटक गई थी उनके लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया था अपने साथ हुए उस दर्दनाक हादसे की आपबीती जीनत ने सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में सुनाई है.

जीनत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख बताया है कि सोमवार को उनके साथ बेहद अजीब हादसा हो गया जब उनकी एक छोटी सी लापरवाही इतनी भारी पड़ गई कि उनकी जान पर बनाई थी यह सिचुएशन इसलिए भी भारी पड़ी क्योंकि उस वक्त व घर में अकेली थी और इस दौरान वह इस कदर दहशत में आ गई थी कि पैनिक भी करने लगी थी.

दरअसल यह सब हुआ था एक दवाई की वजह से जिसे लेते वक्त वह दवाई जीनत के गले में ही अटक गई उनके लिए तब सांस लेना भी दुभ हो गया था अपने पोस्ट में जीनत ने बताया है कि वह पूरे दिन अंधेरी ईस्ट केक स्टूडियो में शूटिंग कर रही थी शूटिंग के बाद जब वह घर लौटी तो रात को सोने से पहले उन्होंने अपनी की दवाई खाई थी हालांकि पानी पीने के बाद जीनत के गले में अटक गई गोली जीनत के गले में यूं अटकी कि बार-बार पानी पीने के बाद वह गले से नीचे नहीं गई एक्ट्रेस के मुताबिक वह ना तो उस गोली को निगल पा रही थी और ना ही बाहर निकाल पा रही थी अपनी आप बीती सुनाते हुए उन्होंने लिखा है कि सोने से पहले मैंने की दवाई खाई थी यहीं से दर्द की शुरुआत हुई मैंने दवाई मुंह में रखी और पानी पिया और फिर लगा कि मेरी सांस अटक गई है.

एक छोटी सी थी जो मेरे गले में फंस गई थी यह इतनी अंदर थी कि इसे उगला नहीं जा सकता था और ना ही निगला जा रहा था मैं सांस ले पा रही थी लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही थी मैंने और पानी पिया और तब तक पीती रही जब तक गिलास खाली ना हो गया हो लेकिन गोली फंसी रही उस वक्त जीनत के साथ घर में कोई मौजूद नहीं था तब एक्ट्रेस ने अपनी मदद के लिए बेटे जहान को कॉल किया जीनत ने पोस्ट में आगे बताया है कि मैंने अपने बेटे जहन खान को कॉल किया वह तुरंत भाग कर आया जब तक मैं उसका इंतजार कर रही थी मेरे गले में तकलीफ बढ़ रही थी मैं उस दवा के अलावा कुछ और सोच नहीं पा रही थी मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

इसके बाद जहान आया और फिर हम डॉक्टर से मिले डॉक्टर ने कहा कि यह समय के साथ घुल जाएगी इसके आगे पोस्ट में जीनत ने लिखा है कि राहत पाने के बाद वह बार-बार यही सोच रही थी कि कैसे एक लापरवाही उनके लिए भारी साबित हो सकती थी उस वक्त उन्हें पैनिक अटैक करने की बजाय सब्र और धैर्य से काम लेना चाहिए था तो सिचुएशन शायद थोड़ी बेहतर होती जीनत के इस पोस्ट पर तमाम फैंस और चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं और भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस अब बिल्कुल ठीक है.

Leave a Comment