क्या सना मकबूल का हुआ ब्रेकअप करोड़पति बॉयफ्रेंड से एक्ट्रेस हुई अलग सोशल मीडिया पर शुरू हुई है चर्चा शादी से पहले अलगाव की खबरों ने सबको है चौंकाया जी हां टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल अब एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बन गई हैं.
आखिर सना को लेकर यह बातें चर्चा में जो छाई हैं कि उनका अपने करोड़पति बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरे से ब्रेकअप हो गया है और शादी करने से ठीक पहले ही इस जोड़ी ने अपनी राहें अलग कर ली हैं तो क्या है यह पूरी कहानी आइए आपको विस्तार से बताते हैं अब जैसा कि सभी जानते हैं कि साल 204 में सना ने खूब नाम कमाया है आखिर बिग बॉस ओटीडी 3 में आकर सना ने मीडिया अटेंशन को तो ग्रैब किया ही था साथ ही शो के तीसरे सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था रैपर नेजी को हराकर सना शो की विनर बन थी शो में सना की खूबसूरती चार्म फन पर्सनालिटी और कॉन्फिडेंस ने तो फैंस को इंप्रेस किया ही था.
वहीं साथ ही साथ चर्चा में छाई थी उनकी पर्सनल लाइफ आखिर एक्ट्रेस ने बिग बॉस ओटी 3 में अपनी जीत को श्रीकांत बरेटी के साथ ही सेलिब्रेट जो किया था फिनाले के दिन सना ने अपनी ट्रॉफी भी श्रीकांत के हाथ में ही थमाई थी जिसके बाद श्रीकांत ने एक इंटरव्यू में इस बात की और हिंट भी दिया था कि वह और सना जल्द शादी भी रचा सकते हैं तो तो शादी की खबरों के बीच अब सना और श्रीकांत के ब्रेकअप की चर्चाओं ने खबरों का बाजार भी गर्म कर दिया है.
आखिर एक मीडिया रिपोर्ट में इस खबर को कंफर्म जो किया गया है कि सना और श्रीकांत अब साथ नहीं है दरअसल सना और श्रीकांत के करीबी सोर्स ने जानकारी दी है सना और श्रीकांत ने शो के बाद ही अपने बीच की चीजें खत्म कर ली थी उनके बीच में चीजें काम नहीं कर रही थी और उन्होंने म्यूचुअल ब्रेकअप किया है हालांकि सना और श्रीकांत ने पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है ऐसे में अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि सना और श्रीकांत वाकई अलग हुए हैं या फिर नहीं.
हां लेकिन जब यह खबरें फैली और सना से बातचीत करने की कोशिश की गई तब सना ने अपना जवाब देते हुए कहा यह मेरी पर्सनल लाइफ है जो भी हुआ मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती कोई कमेंट नहीं करूंगी ऐसे में भी क्या है सना और श्रीकांत के रिलेशनशिप का स्टेटस यह अभी साफ नहीं हो पाया है बाद सना मबू के स्पेशल वन श्रीकांत बुरे की करें तो व बडी लोन कंपनी के फाउंडर है साथ ही श्रीकांत कई और कंपनियों के फाउंडर भी है व एक करोड़पति बिजनेसमैन है.