युजवेंद्र के जीवन में दोबारा हुई प्यार की एंट्री? इस मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे खिलाड़ी।

क्या धनश्री को तलाक दिए बिना ही नई हसीना सं इश्क लड़ा रहे हैं चहल मिस्ट्री गर्ल संघ युजवेंद्र चहल के इश्क की चर्चा यूजी की मिस्ट्री गर्ल के चेहरे से अब उठा पर्दा क्या 6 साल छोटी हसीना संग सीक्रेट डेटिंग कर रहे हैं युजवेंद्र जी हां टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल की बजाय शादीशुदा जिंदगी में मची उथल-पुथल की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं ते हफ्ते ही यह खबरें आई थी कि युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा शादी के महज 4 साल बाद ही तलाक लेकर अलग हो रहे हैं.

दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं यहां तक कि चहल ने तो अपनी ा अकाउंट से बीवी धनश्री से जुड़ी सभी यादों को डिलीट भी कर दिया है हालांकि दोनों ने अभी तक अपने तलाक को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन आए दिन यह दोनों सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं जो इनके तलाक की खबरों को बार-बार हवा दे जाते हैं और इसी बीच युजवेंद्र के सीक्रेट अफेयर की खबरों ने भी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

बीते दिनों युजवेंद्र को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में स्पॉट किया गया था जिसके बाद युजवेंद्र के सीक्रेट अफेयर की चर्चा भी जोर-शोर से होने लगी थी तो वही लोग चहल की उस मिस्ट्री गर्ल की पहचान तलाशने में भी जुट गए थे तो अब उठ गया है युजवेंद्र चहल की उस सो कॉल्ड मिस्ट्री गर्ल के चेहरे से पर्दा वेल वो कोई और नहीं बल्कि जानी मानी रेडियो जॉकी महाव है जी हां सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से लगातार दावा किया जा रहा है कि बीवी धनश्री वर्मा से अनबन और तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र की जिंदगी में प्यार की रीएंट्री हो गई है 34 साल के इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों खुद से 6 साल छोटी आरजे महाव को सीक्रेट डेट कर रहे हैं दोनों की साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं दरअसल जिस हसीना के साथ यूजी मुंबई के होटल में स्पोट हुए थे वह कोई और नहीं बल्कि आरजे महविश है.

इसी तस्वीर ने इन दोनों के अफेयर की खबरों को हवा दी थी इसके बाद दोनों ने क्रिसमस का जश्न भी एक साथ मनाया था जिसकी झलक खुद महाव ने में युजवेंद्र के साथ महाव श को देखा जा सकता है जो कि उन्हीं की बगल में बैठी हैं दोनों के साथ उनके अन्य दोस्त भी हैं रेड कलर का स्वेटर पहने आरजे महाव यूजी के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रही है इन तस्वीरों ने ही दोनों के अफेयर की खबरों को बढ़ावा दे दिया है कहा जा रहा है कि यूजी ने आरजे महाव के लिए ही धनश्री को छोड़ने का फैसला लिया है.

जहां इन दावों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है तो वही अब इन खबरों पर खुद आर्ज महाव ने अपनी चुप्पी तो ड़ी है और अपना पक्ष रखा है महाव ने अपने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने इन खबरों को झूठा और बेकार बताया है महाव ने साफ तौर पर कहा कि अगर आप किसी दूसरे जेंडर के शख्स के साथ घूम रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आपका उसके साथ अफेयर है इसके साथ ही महाव ने उन लोगों को भी सख्त शब्दों में दी है जो किसी दूसरे की छवि सुधारने के लिए उनका नाम विवादों के बीच में घसीट रहे.

Leave a Comment