मुस्लिम लड़के के प्यार में पिता और भाई से बगावत कर बैठी इस एक्टर की बहन।

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने देखे ढेरों दुख सुनैना को नहीं मिला खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सुख दो बार तलाक तो कई बार दिल तुड़वाने का दर्द झेल चुकी है सुनैना मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग तलाकशुदा सुनैना ने जोड़ा था रिश्ता तो गुस्से में पापा राकेश ने लाडली के गाल पर जड़ दिया था झन्ना दार चाटा जी हां किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है रोशन परिवार की इकलौती लाडली सुनैना रोशन की निजी जिंदगी की कहानी जिसमें इतने ट्विस्ट है कि सुनने वाला भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए राकेश रोशन और उनके बेटे ऋतिक रोशन से तो सभी वाकिफ हैं.

बतौर हीरो फिल्मों में कदम रखने वाले राकेश रोशन ने अपने डायरेक्शन से भी फिल्मी पर्दे को रोशन किया है तो वही पापा की इस विरासत को ऋतिक रोशन ने चार कदम आगे ही पहुंचाया है हालांकि ऋतिक की बहन सुनैना रोशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं नामी फिल्मी घराने की बेटी होने के बावजूद भी सुनैना खुद को लाइमलाइट से दूर रखती है.

लेकिन साल 2019 में सुनैना उस वक्त विवादों का हिस्सा बन गई थी जब उन्होंने अपने ही पिता और भाई के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी मीडिया में इंटरव्यू देकर सुनेला ने पिता राकेश रोशन और भाई ऋतिक के खिलाफ जमकर जहर उगला था और इसकी वजह बना था एक मुस्लिम शख्स संग सुनैना का अफेयर जिसके खिलाफ था पूरा रोशन पर परिवार बता दें कि साल 2019 में सुनेला रोशन ने खुलासा किया था कि वह रोहेल अमीन नाम के कश्मीरी मुस्लिम को डेट कर रही है जो कि पेशे से जर्नलिस्ट है और के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे सुनेना का कहना था कि जब उन्होंने घर पर रोहेल के बारे में बताया तब पिता राकेश रोशन ने उन पर हाथ उठाया था यहां तक कि भाई ऋतिक रोशन भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए थे .

हालांकि बाद में सुनैना का रोहेल से ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद उन्होंने पिता और भाई से अपने रिश्ते सुधार लिए थे आपको बता दें कि ऋतिक से 2 साल बड़ी सुनेला की दो शादियां भी टूट चुकी है साल 1992 में सुनेना ने आशीष सोनी से शादी की थी इस शी से सुनेरा की एक बेटी सुराणिका हुई थी हालांकि सुनेरा और आशीष का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला था शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों का तलाक हो गया था इसके बाद सुनेरा ने साल 2009 में मोहन नागर से शादी की थी लेकिन यह रिश्ता भी कुछ ही समय में टूट गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि सुनैना रोशन कैंसर सरवाइवर है साल 2008 में सुनैना को पता चला था कि वह सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो गई है जिसके बाद सुनैना ने कैंसर से लंबी जग लड़ी और मौत के मुह से वापस आई आज सुनहरा अपने मम्मी पापा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही है.

Leave a Comment