भाईजान ने क्यों नही की शादी, मां सलमा की वजह से कुंवारे है सलमान? पिताने खोला राज।

59 की उम्र में भी इसलिए कुआरे हैं सलमान खान पार्टनर में इस खास क्वालिटी की तलाश है अनमैरिड होने की बड़ी वजह सलीम खान ने रिवील किया शॉकिंग सच वेल बी टाउन के सिकंदर यानी सलमान खान आज तक कुआरे हैं यह तो हम सभी जानते हैं खूब शोहरत नाम काम और पैसा कमाने के साथ बड़े पर्दे पर अपने नाम से राज करने वाले सलमान खान का लग प्यार के मामले में हमेशा से फीका ही रहा है कई कोश शो और सच्चे प्यार के बाद भी सलमान को आइडल पार्टनर नहीं मिला है.

जी हां 59 साल के हो चुके सलमान खान को इस खासियत की तलाश ने आज तक मायूस किया है सलीम खान ने बताया सलमान की शादी ना होने के पीछे का असली सच दरअसल सलमान खान के पिता सलीम खान का एक वीडियो थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान की शादी क्यों नहीं हो रही इसके रीजंस बताते नजर आ रहे हैं सबसे पहले आपको बताते हैं सलीम खान ने वीडियो में क्या कहा है सलमान खान क्या चाहते हैं कुछ नहीं पता सलमान थोड़े क कांट्रडिक्शन है इसलिए भी उनकी शादी नहीं हो रही है सलमान खान का झुकाव काम करने वालों की ओर ज्यादा रहता है जो काम के दौरान नजदीक आते हैं उनसे लगाव हो जाता है और इनमें 90 फीदी तो लड़कियां ही हैं .

सलीम खान ने आगे कहा है सलमान खान ऐसी लड़की चाहते हैं जो जॉब ना करे और घर संभाले और आज के दौर में ऐसी लड़की मिलना मुश्किल है है हर लड़की जॉब और बिजनेस करना चाहती है इसके साथ ही सलमान खान के आइडियल कपल की खोज को जमाने के सामने रखते हुए सलीम खान ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान किसी लड़की के साथ जब रिलेशनशिप में आते हैं तो वो उसे बदलने की कोशिश करते हैं उसमें अपनी मां को ढूंढने लगते हैं और यही तो बहुत मुश्किल है.

लड़कियां अब खुलकर जीना चाहती हैं और जीना पसंद करती हैं और सलमान खान मां की तरह सबको लाड़ प्यार और शांति से संभाल कर रखने वाले शख्स की तलाश में है और यही वजह है कि सलमान खान की शादी आज तक नहीं हो पाई है क्योंकि उन्हें उनका आइडियल पार्टनर मिला ही नहीं है हालांकि सलीम खान का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन सलमान की सोच का पैटर्न आज भी यही है आज तक भी सलमान को अपनी मां की तरह लाड प्यार और घर संभालने वाली लड़की शायद नहीं मिली है जिसके चलते आज तक अपनी हैप्पी फैमिली की शुरुआत नहीं कर पाए हैं.

बॉलीवुड के भाईजान खैर जहां बढ़ती उम्र के साथ सलमान खान की शादी के चांसेस भी कम होते नजर आ रहे हैं तो वहीं अब कहीं ना कहीं खुद भाईजान के साथ-साथ फैंस ने भी सलमान की शादी के सपने देखना बंद कर दिया है तो बस अब फैंस सलमान खान को सेफ और सिक्योर देखना चाहते हैं बीते लंबे वक्त से बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान को मिल रही के जलद अब उनके बैंड्रिज मेंट को बुलेट प्रूफ खिड़कियों से कवर कर दिया गया है और अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसे लेकर फैंस के बीच में अभी से काफी बर्स और क्रेस भी देखा जा रहा है.

Leave a Comment