युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हुआ कन्फर्म? खिलाड़ी ने पोस्ट शेयर कर कहीं दिल की बात।

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों सुर्ख में है उनके चर्चा में रहने की वजह तलाक है पिछले दिनों कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है हालांकि दोनों की तरफ से सीधे तौर पर तलाक पर कोई बयान नहीं आया है मगर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को कुछ हिंट्स जरूर दिए हैं धनश्री ने हाल ही में एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिना फैक्ट चेक किए जो उनके कैरेक्टर के बारे में गलत बोला जा रहा है और हेट फैलाया जा रहा है वह गलत है वहीं अब युजवेंद्र चहल ने भी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया है।

उन्होंने खुद को अच्छा खिलाड़ी अच्छा बेटा अच्छा भाई और अच्छा दोस्त भी लिखा है लेकिन उन्होंने एक अच्छा पति नहीं लिखा है साथ ही चहल ने उड़ रही अफव पर लिखा है कि यह सच भी हो सकती है और नहीं भी युजवेंद्र चहल ने अपने लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है वहीं मैं एक बेटा एक भाई और एक दोस्त भी हूं मैं हाल ही की घटनाओं खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसे मामलों पर अटकले लगाते हुए देखा है जो सच भी हो सकते हैं और नहीं भी एक बेटे एक भाई और एक दोस्त के तौर पर मैं सभी से विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि वह इन अटकलों में शामिल ना हो क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचता है।

मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छाई की कामना करना शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत के जरिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबंधित हूं ईश्वरीय आशीर्वाद से मैं हमेशा आपका प्यार समर्थन पाने का प्रयास करूंगा ना कि सहानुभूति लव यू ऑल वहीं जैसे ही चहल ने यह पोस्ट किया लोगों ने इस पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा फाइनली चहल हिमसेल्फ हैज कंफर्म देयर डिवोर्स मैं दे बोथ आर ऑलराइट तो वहीं एक यूजर ने लिखा और भाई शॉर्टकट वर्ड यूज करके किसको इशारे करना चाह रहे हो।

तो एक यूजर ने लिखा मजाक बना रखा है दोनों ने तो एक यूजर ने कहा ब्रो नाटक मत करो या तो डिवर्स दो या साथ रहो तो वहीं एक यूजर ने लिखा बेस्ट वे ऑफ गेटिंग सिंपैथी और फेम तो एक यूजर ने लिखा भी आ रहा है जो भी हो जल्दी करो।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच रिश्ते की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी धनश्री चहल की डांस टीचर थी और स्टार क्रिकेटर उन्हें दिल दे बैठे कुछ दिन एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली अब 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और धनश्री को एक फोटो के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है

Leave a Comment