3100 करोड़ की संपत्ति के मालिक है ऋतिक रोशन, ऐसे करते है कमाई।

[संगीत] 50 साल के हुए ग्रीक गॉड ऑफ बॉलीवुड ऋतिक रोशन 25 साल में ऋतिक ने जोड़ी करोड़ों की संपत्ति 3100 करोड़ है ऋतिक की नेटवर्थ मुंबई में खरीदा 100 करोड़ का घर तो खंडाला में मम्मी पापा के लिए बनाया है आलीशान फार्म हाउस फिल्मों के अलावा कई जरिए से करते हैं मोटी कमाई जी हां ग्रे गॉड ऑफ बॉलीवुड ऋतिक रोशन ने लगा ली है उम्र की हाफ सेंचुरी आज अपना 50 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

वो बात अलग है कि चार्मिंग लुक्स और हैंडसम पर्सनालिटी की बदौलत ऋतिक अपनी उम्र को भी धोखा देते दिखते हैं 50 की उम्र में भी ऋतिक की गिनती इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और डिजायरेबल एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर होती है वैसे ऋतिक इंडस्ट्री के मोस्ट रिचेस्ट स्टार्स की लिस्ट में भी शामिल होते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन 3100 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक है।

ऋतिक की बेशुमार में उनका 100 करोड़ की कीमत का घर खंडाला स्थित फार्म हाउस और मुंबई समेत बेंगलुरु में आलीशान अपार्टमेंट शामिल है फिल्मों के अलावा ऋतिक कई अन्य जरि से मोटी कमाई करते हैं जिसकी बदौलत उन्होंने अपने परिवार के लिए अकूत संपत्ति खड़ी की है तो चलिए जानते हैं ऋतिक रोशन की प्रॉपर्टी और उनके सोर्स ऑफ इनकम के बारे में मुंबई में 100 करोड़ का घर साल 2020 में ऋतिक ने अपने परिवार के लिए सबसे महंगी इन्वेस्टमेंट की थी ऋतिक ने अपनी फैमिली के लिए मुंबई के जूहू वर्सोवा लिंक रोड के इलाके में 100 करोड़ की कीमत में दो सी फेसिंग आलीशान फ्लैट्स खरीदे थे।

मनत नाम की हाई राइज बिल्डिंग में ऋतिक के डुप्लेक्स स्टाइल अपार्टमेंट्स हैं ऋतिक के इस घर में प्राइवेट स्विमिंग पूल से लेकर पर्सनल जिम तक की सुविधाएं होंगी साथ ही बिल्डिंग में रोशन परिवार को 10 गाड़ियों का पार्किंग स्लॉट भी मिलेगा हालांकि अभी तक ऋतिक का घर पूरी तरह से तैयार नहीं है कहा जा रहा है कि ऋतिक इस साल अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे खंडाला में फार्म हाउस ऋतिक रोशन ने अपने परिवार के लिए खंडाला में भी काली शन हॉलीडे होम बनवाया हुआ है जो कि सुख सुविधाओं और वैभव में फाइव स्टार होटल्स को टक्कर देता दिखता है।

ऋतिक के पेरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन का ज्यादातर वक्त अब खंडाला के इसी फार्म हाउस में बीतता है पिंकी रोशन अक्सर है चार कमरों वाले इस फार्म हाउस में प्राइवेट स्पोर्ट्स एरिया स्विमिंग पूल और पर्सनल जिम एरिया भी है जो की प्लाजो बिल्डिंग में घर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन बर्सों से जूहू स्थित प्लाजो बिल्ल्डिंग में रह रहे हैं ऋतिक रोशन भी पहले पत्नी सुजैन और दोनों बच्चों के साथ इसी बिल्डिंग में रहते थे राकेश रोशन के पास आठवीं नौवीं और 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट्स है वृति की बहन सुनेना भी अपनी बेटी के साथ राकेश रोशन के इसी घर में रहती हैं हालांकि सुजैन से तलाक के बाद बा ऋतिक किराय के फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे 2008 में खरीदा 40 करोड़ का बंगला पारस सुजैन से तलाक से पहले साल 2008 में रितिक रोशन ने 40 करोड़ की कीमत में बंगला पारस खरीदा था हालांकि ऋतिक इस बंगले में शिफ्ट नहीं हुए थे।

वहीं सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक रोशन जूहू स्थित एक सी फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे ऋति का यह घर भी बेहद शानदार है यह उनका किराए का अपार्टमेंट है जिसके लिए वह हर महीने लगभग ₹ लाख किराया देते हैं ऋतिक अपने किराय के अपार्टमेंट को भी बेहद खूबसूरती से सजाया है अब बात करते हैं ऋतिक के सोर्स ऑफ इनकम की जिसके जरिए वह अपने लिए अच्छी खासी प्रॉपर्टी खड़ी कर चुके हैं आपको बता दें कि ऋतिक रोशन 1000 करोड़ की कंपनी एआर एक के मालिक है नवंबर 2013 में रितिक रोशन ने अपना क्लोथिंग ब्रांड एआर एक लॉन्च किया था यह ब्रांड एक फिटनेस और लाइफ स्टाइल ब्रांड है जो शूज अपरेल और एक्सेसरीज सहित कई तरह के प्रोडक्ट से करता है मौजूदा समय में एचर एक की कीमत 000 करोड़ रुपए है स्टार्टअप में पैसा लगाना ऋतिक ने फिटनेस कंपनी क्यर फिट में 00 करोड़ रुप का इन्वेस्टमेंट किया था।

इसके अलावा उन्होंने कई दूसरे फिटनेस स्टार्टअप्स में भी पैसा लगाया हुआ है ब्रांड प्रमोशन से कमाई रितिक कई बड़े ब्रांड्स जैसे राडो ति मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए वह चार से पा करोड़ रुपए फीस लेते हैं सोशल मीडिया उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया है ऋतिक इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में भी शामिल है रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 65 से 75 करोड़ रुप के बीच प्रति फिल्म फीस लेते हैं।

Leave a Comment