25करोड़ के इस घर में रहते थे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा देखे तस्वीर।

गुरुग्राम में है युजवेंद्र चहल का आलीशान आशियाना कभी यही घर होता था यूजी और धनश्री की चाहतों का ठिकाना 25 करोड़ के इस लग्जरियस घर से जुड़ी है कपल की कई खूबसूरत यादें तो अब मम्मी पापा और बहनों के साथ यूजी रह गए हैं अकेले शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र और धनुश्री के अलग होने के खूब हो रहे हैं .

चर्चे इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है खबरें हैं कि शादी के महज 4 साल बाद ही चहल और उनकी एक्ट्रेस वाइफ धनश्री वर्मा तलाक लेने वाले हैं हालांकि इन खबरों पर यूजी और धनश्री दोनों ने ही चुप्पी बनाई हुई है लेकिन एक के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर यूजी अपनी शादी में गड़बड़ और घर टूटने का हिंट जरूर दे रहे हैं अब जब घर की बात छिड़ी है तो चलिए आज आपको करवाते हैं चहल के उस घर की सैर जिसमें उन्होंने कभी अपनी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस धनश्री वर्मा के साथ प्यार की दुनिया बसाई थी.

हालांकि अब यही घर धनश्री के यहां से चले जाने के बाद सना हो गया है आपको बता दें कि मूल रूप से हरियाणा के जिंद के रहने वाले युजवेंद्र दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रहते हैं जहां क्रिकेटर ने अपने परिवार के लिए करोड़ों की कीमत का आलीशान घर खरीदा हुआ है रिपोर्ट्स के मुताबिक चेहल ने यह फ्लैट 25 करोड़ की कीमत में खरीदा था जिसमें वह अपने मम्मी पापा के साथ रहते हैं तो वहीं शादी के बाद धनश्री इसी घर में दुल्हन बनकर आई थी हालांकि अब यही घर दोनों के तलाक की खबरों के बीच चर्चा में बना हुआ है 25 करोड़ की भारी भरकम कीमत वाला यह घर अंदर से बेहद खूबसूरत है जिसकी झलक चहल के टा पोस्ट में अक्सर देखने को मिलती है.

अपने घर के अंदर से चहल ने कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं जिन्हें देख कह सकते हैं कि उनका यह आलीशान घर बॉलीवुड सिलिप्स के महल जैसे घरों को टक्कर देता है क्लासी इंटीरियर थीम के साथ यूजी का घर मॉडर्न लुक लिए हुए हैं यह है यूजी के घर के मेन एंट्रेंस की तस्वीर गोल्डन कलर के मेन डोर वाले इस घर के सामने एक बड़ा सा बरामदा है इस पूरे एरिया को हरे भरे प्लांट से सजाया गया है यह खूबसूरत घर डुप्लेक्स स्टाइल में बना हुआ है घर के अंदर से ही ऊपर के फ्लोर के लिए सीढ़ियां जाती हैं सीढियों की रेलिंग पर कांच के शीशे लगे हैं.

सीढ़ियों के बगल में ही एक छोटा सा सिटिंग एरिया भी बनाया गया है दो ग्रीन सोफा चेयर्स अट्रैक्टिव वुडन टेबल और ग्रीन नेचुरल प्लांट्स के साथ इस एरिया को सजाया गया है जहल फैमिली ने अपने इस लग्जरियस घर को ग्रे बेस और गोल्डन इंटीरियर थीम के साथ डेकोरेट किया है दीवारों की खूबसूरती आकर्षक ल पेंटिंग से बढ़ाई गई है तो घर में कई महंगे और अट्रैक्टिव शो पीस भी सजाए गए हैं यह तस्वीरें चेहल के घर के लिविंग रूम एरिया की है जहां चहल सोफे पर अपनी मॉम की गोद में सिर रखे हुए लेटे हैं.

ग्रीन कलर का यह सोफा बेहद खूबसूरत है पूरे घर में इटालियन मार्बल फ्लोरिंग है जबकि दीवारों का रंग हल्का रखा गया है घर की एक दीवार को यूजी ने अपनी वॉल ऑफ फेम बनाया है यहां चेल ने अपनी जीती गई कई ट्रॉफीज और पुरस्कार सजाए हैं जो उनकी सक्सेस स्टोरी को बताता है घर में प्रिंट और पेंट के साथ खूबसूरत वॉल आर्ट्स भी बनवाई गई हैं दीवारों पर लगी पेंटिंग्स घर को रॉयल वाइप्स देती हैं इनके आसपास एलिगन शो पीस भी रखे हुए हैं इसके अलावा उनके घर की बालकनी भी काफी स्पेशियस है जहां मिरर रेलिंग लगी है तो घर के पीछे एक छोटा सा आंगन भी बना हुआ है.

Leave a Comment