47 साल के फेमस टीवी एक्टर का हुआ निधन बीमारी से हुई निधन 7 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया बीवी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल 20 जनवरी का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बुरी खबर लेकर आया है जहां 47 साल के मशहूर एक्टर ने आखिरी सांस ली है बता दें हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन यानी कि 19 जनवरी को निधन हो गया है।
एक्टर की निधन बीमारी आने की वजह से हुई महज 47 साल की उम्र में योगेश का इस दुनिया से चले जाना पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग है 7 साल का मासूम बच्चा और रोती हुई बीवी को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे योगेश की डेथ न्यूज़ ने फिलहाल टीवी टाउन को सदमे में डाल दिया है रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर योगेश की निधन उनके फ्लैट में हुई थी जो उनके सेट के काफी पास ही है।
डेली रूटीन को फॉलो करते हुए जब योगेश सेट पर नहीं पहुंचे तो टीम मेंबर्स परेशान हो गए बार-बार कॉल करने पर भी जवाब ना आने पर टीम के लोग योगेश के घर पहुंचे जब क्रू मेंबर ने उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया और ना ही दरवाजा खोलने कोई आया जिसके बाद दरवाजे को तोड़कर टीम के लोग अंदर घुसे और अंदर घुसकर जो नजारा देखा उसे देखने के बाद सबकी आंखें खुली रह गई।
जी हां एक्टर अपने फ्लैट में मृत थे जिसके बाद जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें उसी वक्त मृत्य घोषित कर दिया था योगेश के निधन के बाद एक्टर की बीवी की हालत काफी गंभीर है योगेश की धर्मपत्नी पूरी तरह से टूट चुकी है साथ ही 47 साल के एक्टर का 7 साल का बेटा भी है जिसके सर से महज छोटी सी उम्र में ही पिता का साया हट गया है बता दें एक्टर का आज सुबह अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा चुका है बिना किसी गॉड फादर के टीवी की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले योगेश महाजन ने पहचान अपने बलबूते पर बनाई थी।
साथ ही निधन से पहले एक्टर शिवशक्ति तब त्याग और तांडव में काम कर रहे थे इसमें वह शुक्राचार्य का रोल प्ले कर रहे थे जिससे ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा था साथ ही उनके दमदार एक्टिंग स्किल्स फैंस को काफी पसंद भी आ रहे थे टैलेंटेड एक्टर के यूं चले जाने पर फिलहाल हर कोई सदमे में है और उन्हें याद कर रहा है।