बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड है?विनर पहले ही तय किया जाता है।

क्या बिग बॉस है स्क्रिप्टेड क्या बिग बॉस के फिनाले से पहले ही था विनर डिसाइडेड करणवीर मेहरा की जीत से सोशल मीडिया पर मचा बवाल शो के मेकर्स के फैसले पर उठ रहे हैं सवाल बिग बॉस को बताया जा रहा है झूठा जी हां करणवीर मेहरा की जीत के साथ सवालों के घेरे में फंस गए हैं बिग बॉस के मेकर्स बिग बॉस का ग्रांड फिनाले हो चुका है और शो के 18वें सीजन का विनर भी मिल चुका है.

लेकिन इन सब के बीच शो के मेकर्स पर उठ रहे हैं कई बड़े सवाल शो के मेकर्स पर फूट रहा है वीवीएन डिसेना और राजा दलाल के फैंस का गुस्सा दर्शकों के मन में ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं और इस बात से साफ पता चल रहा है कि फैंस करण की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं है और अपने सवालों के जवाब शो के मेकर से मांग रहे हैं.

रविवार 19 जनवरी को बिग बॉस फिनाले में 18वें सीजन का विनर करणवीर मेहरा को चुना गया लेकिन करण की जीत को लेकर बिग बॉस के दर्शक काफी नाराज है दर्शकों के मुताबिक शो का विनर करण के बजाय वीवीएन या रजत में से किसी एक को होना चाहिए था आपको बता दें कि शुरुआत से लेकर अभी तक वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से देखा जाए तो करण कभी भी नंबर वन पर नहीं आए ऐसे में अब करण की जीत के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह आरोप लगा रहे हैं कि शो के मेकर्स ने जानबूझकर करण को जताया लोगों का आरोप है कि मेकर्स ने पहले से ही विनर डिसाइड कर रखा था दर्शकों के मुताबिक वीवीएन या फिर कारण दोनों में से किसी एक के हाथ में शो की ट्रॉफी होनी चाहिए थी.

शो के दौरान वीवीएन और रजत दोनों को ही फैंस और कई सोशल मीडिया स्टार्स का सपोर्ट मिला लेकिन करण की जीत ने सभी को हैरान करके रख दिया यहां तक कि ऐसी भी खबर आई थी कि आखिरी वोटिंग के दौरान वीवीएन टॉप वोटर्स में से एक में थे लेकिन फिर भी करण का जीतना फैंस के मन में खटक रहा है और वह अपना गुस्सा सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं यूजर्स यानी कि एक्स पर हैशटैग्स बना रहे हैं और उनमें से दो हैशटैग स्क्रिप्टेड और बिग बॉस फिक्स्ड विनर शोज सोशल मीडिया एक्सपर्ट ट्रेंडिंग में चल रहा है इसके साथ ही शो के दर्शक कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जता रहे हैं एक यूजर ने लिखा बिग बॉस का अनफेयर डिसीजन तो दूसरे यूजर ने लिखा पहली बार मुझे यह डिसीजन पसंद नहीं आया.

एक और यूजर ने लिखा स्क्रिप्टेड कई लोगों ने गुस्से में लिखा आगे से नहीं देखेंगे इस बात से यह साफ जाहिर होता है कि फैंस करणवीर के जीतने से खुश नहीं है हालांकि एक बार पहले भी ऐसी अफवा सामने आई थी कि बिग बॉस 18 स्क्रिप्टेड है तब कंटेस्टेंट्स के हाथ में शो की स्क्रिप्ट देखी गई थी इन फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया था उस वक्त भी शो के मेकर्स पर सवाल उठा था और अब विनर अनाउंस होने के बाद भी एक बार फिर उनके मेकर्स पर सवाल उठ रहे हैं फिलहाल इस बात पर ना तो मेकर्स ने और ना ही शो के कंटेस्टेंट्स ने अपना कोई रिएक्शन दिया है.

Leave a Comment