अमिताभ बच्चन को किस एक्ट्रेस ने मारा था थप्पड़।

रेखा या जया नहीं बल्कि इस हसीना के प्यार में दीवाने हुए थे अमिताभ बच्चन बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया बच्चन से शादी रचाई थी लेकिन अभिनेता का नाम आज भी रेखा के साथ लिया जाता है रेखा और अमिताब की लव स्टोरी से जुड़े किस्से बॉलीवुड गलियारों में ढेर सारे हैं जिन्हें पढ़ने का शौक बॉलीवुड के प्रेमी रखते हैं।

दोनों की जिंदगी से जुड़े कई पन्ने अक्सर खुलते रहते हैं लेकिन आज हम आपके सामने एक नया खुलासा करने वाले हैं आज हम आपको उस हसीना का नाम बताने वाले हैं जो अमिताभ बच्चन की जिंदगी में सबसे पहले आई थी लेकिन दोनों की लव स्टोरी शुरू नहीं हो पाई अमिताभ बच्चन जिस हसीना के सबसे पहले दीवाने हुए थे वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही वहीदा रहमान है।

वहीदा ने साल 1956 में आई फिल्म सीआईडी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा ऐसे में वह इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन से सीनियर एक्ट्रेस रही अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने एक साथ फिल्म कभी-कभी में ऑन स्क्रीन पति-पत्नी का रोल निभाया फिल्म में दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई इसके बाद दोनों ने मां बेटे का किरदार फिल्म त्रिशूल में निभाया था हालांकि अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान फिल्म रेशमा और शेरा में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं इस फिल्म में अमिताभ और वहीदा के अलावा विनोद खन्ना ने अहम रोल निभाया था।

इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसी चीजें हुई जिसमें अमिताभ बच्चन का प्यार वहीदा के लिए दिखा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन खुद वहीदा की जूतियां हाथों में उठाकर उन्हें पहनाते हुए दिखे थे इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था हुआ यह कि फिल्म का एक सीन गर्म रेत में वाहिद और सुनील को नंगे पैर होकर करना था लेकिन जब अमिताभ ने एक्ट्रेस को रेत में नंगे पैर देखा तो बर्दाश्त नहीं कर पाए अमिताभ बच्चन ने फौरन उनकी चप्पलों को हाथ में उठाया और उन्हें पहना दी अमिताभ ने उस दिन को याद करते हुए एक बार कहा था कि वह पल उनके लिए काफी ज्यादा खास था जो वह कभी नहीं भूल सकते उन्हें वहीदा जी से सीखने के लिए काफी कुछ मिला इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

उस सीन के लिए पहले ही एक्ट्रेस ने अमिताभ को वर्न करते हुए कहा था कि आज मैं तुम्हें मारूंगी जरूर हालांकि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी लेकिन शूटिंग के समय यह सच में हो गया था फिल्म रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के भाई बने थे फिल्म में एक सीन है जिसमें वह अमिताभ को नकली थप्पड़ मारती है।

लेकिन शूटिंग के दौरान वहीदा ने बिग बी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था हालांकि अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के इस थप्पड़ से नाराज नहीं हुए थे कहा जाता है कि इस सीन को खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के पास गए और बोले थप्पड़ काफी अच्छा था।

Leave a Comment