जॉन अब्राहम से मिलने से पहले डिलीवरी बॉय की जॉब करता था ये एक्टर।

हर्षवर्धन रानी और मावरा हुसैन की सनम तेरी कसम री रिलीज होने के बाद से सिनेमा घरों में तगड़ी कमाई कर रही है मेघस ने बताया कि पहले चार दिनों में फिल्म 22 करोड़ की कमाई कर चुकी है जब यह 2016 में रिलीज हुई थी तब करीब ₹ करोड़ ही कमा सकी थी दूसरी ओर अब चार दिनों में ही दुगनी कमाई कर डाली है.

सनम तेरी कसम ने कमाई में इंटरस्टेलर लव यापा और बैड एस रवी कुमार जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है फिल्म की कामयाबी के बाद लोग लिख रहे हैं कि हर्ष व धन रानी की नई पारी शुरू होने जा रही है फिल्म इंडस्ट्री से जॉन अब्राहम और अर्जुन रामपाल ने भी उन्हें बताई थी जॉन अब्राहम ने अपनी की वहां उन्होंने जॉन अब्राहम से पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया हर्श ने बताया जॉन सर को मैं एक डिलीवरी बॉय की तरह मिला था.

यह 2004 की बात है उससे पहले मैं एसटीडी बूथ में काम करता था वहां रजिस्टर का काम संभालता था मुझे दिन के ₹10 मिलते थे फिर साइबर कैफे में काम किया जहां दिन के ₹ मिलते थे फिर मैं एक डिलीवरी बॉय बन गया तब मुझे एक हेलमेट डिलीवर करना था उस हेलमेट को यामाहा के शोरूम में एजेंसी तक पहुंचाना था मुझे पता चला कि व जॉन सर के लिए है उनकी मैनेजर ने कहा कि आपको रुकने के लिए बोला है मुझे लगा कि मुझसे कोई गड़बड़ तो नहीं हो गई जॉन सर बाहर मेरा शुक्रिया अदा करने के लिए आए थे.

वो एक डिलीवरी बॉय को थैंक यू कहने के लिए आए थे वो मेरा उनसे पहला परिचय था 2 साल पहले मैंने एक फिल्म की थी तारा वर्सेस बिलाल वो उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और मैं एक्टर था आज भी जब मैं उनसे मिलता हूं तो लगता है कि मेरे हाथ में एक हेलमेट है और मैं उन्हें देने आया हूं हर्ष ने इसमें आगे यह भी बताया कि किसी जमाने में डीजे रिकू को वह असिस्ट किया करते थे उन दिनों में अर्जुन रामपाल का अपना एक क्लब था तब डीजे रिकू ने उनके क्लब में भी परफॉर्म किया था बाद में अर्जुन और हर्ष ने पलटन नाम की एक फिल्म में साथ में काम किया था तब अर्जुन को पता चला कि हर्ष वही शख्स है जो डीजे रेकू को असिस्ट किया करते थे.

Leave a Comment