टन टना टन टन टन टारा यह गाना सलमान के करियर का वन ऑफ द हिट सॉन्ग है पार्टी सॉन्ग है और इस गाने में सलमान खान को बहुत पसंद किया गया था जुड़वा फिल्म भी हिट थी और उस फिल्म का यह गाना भी सुपर हिट था लेकिन अब इस गाने को लेकर एक ऐसा राज खोला है गाने के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने जो बेहद शॉकिंग है अभिजीत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने यह गाना गोविंदा को ध्यान में रखकर गाया था।
जब वह यह गाना गा रहे थे तब उन्होंने गोविंदा वाले एलिमेंट्स इस गाने में डाले थे अभिजीत ने बताया कि बाद में इस फिल्म में गोविंदा को रिप्लेस करके सलमान खान को ले लिया गया और जब इस गाने का आउटकम मैंने सलमान खान के साथ देखा तो मैं बहुत ही निराश हुआ ना तो वैसे एक्सप्रेशंस थे और ना ही वैसी एक्टिंग इस गाने में की गई इस गाने को गोविंदा को सोचकर ही मैंने रिकॉर्ड किया था अभिजीत ने कहा कि जब मैं रिकॉर्डिंग कर रहा था तब रिकॉर्डिस्ट भी मुझे कह रहा था कि आप गोविंदा क्यों बने हुए हो लेकिन तब मुझे समझ नहीं आया कि रिकॉर्डिस्ट ऐसी बात क्यों कह रहा है क्योंकि मुझे पता ही नहीं था कि फिल्म के अंदर गोविंदा को हटाकर सलमान खान को ले लिया गया है ।
अभिजीत ने कहा कि डेविड धवन गोविंदा के साथ ही काम करता है डेविड धवन ने गोविंदा को हटाकर सलमान को लिया यह जानकारी मुझे दी ही नहीं गई यही कारण है कि मैंने यह गाना सिर्फ और सिर्फ गोविंदा को ध्यान में रखकर गाया लेकिन सलमान खान ने बिना डांस और बिना एक्सप्रेशन के इस पूरे गाने को ही बिगाड़ दिया चाहे अभिजीत भट्टाचार्य ने यह बात बोली हो लेकिन टन टना टन टन टन टारा इस गाने को पसंद कि किया जाता है हां यह बात सच है कि जुड़वा फिल्म इनिशियली गोविंदा कर रहे थे गोविंदा ने 20 दिन की शूटिंग भी कर दी थी।
गोविंदा को सेट पर ही सलमान खान का फोन आया और कहा कि मेरे लिए इस फिल्म को छोड़ दो तब गोविंदा को ये फिल्म छोड़नी पड़ी थी और सलमान की एंट्री हुई थी जुड़वा में आपको क्या लगता है सलमान की जगह अगर जुड़वा में गोविंदा होते तो क्या फिल्म और अलग लेवल पर हिट होती कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें