शादी के दो दिन बाद ही आरती सिंह ने डाली पोस्ट,क्या शादी से खुश नहीं गोविंदा की भांजी?

शादी के दो महीने बाद ही क्यों परेशान हुई आरती इशारों इशारों में आरती ने क्यों कही सब्र करने वाली बात गोविंदा की भांजी ने भगवान के हवाले सौंपा किसका हिसाब आखिर क्यों एक के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट डाल रही है कृष्णा की बहना क्या पति के संग ठीक है आरती का रिश्ता जी हां गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अपने फैंस की चिंता बढ़ा दी है और वजह आरती के वह क्रिप्टिक पोस्ट हैं।

जो एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से लगातार अपने कि मेरा सब्र मेरा खुदा देख रहा है मेरा सब्र भी उसके हवाले तेरा हिसाब भी उसके हवाले अब आर्थ के इस पोस्ट को शेयर करने की देर थी कि एक्ट्रेस को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल होने लगा तो फैंस यह सवाल पूछने लगे कि आखिर शादी के सिर्फ दो महीने के अंदर ही दीपक की यह नई नवेली दुल्हनियां उदासी में क्यों डूब गई है व क्यों सब्र करने की बात कह रही है और आखिर किसका हिसाब भगवान के हवाले छोड़ रही हैं कहीं आरती की शादी में कोई गड़बड़ तो नहीं आ गई है ।

वहीं कुछ फैंस ऐसे हैं जो एक्ट्रेस के इस पोस्ट को एक नॉर्मल पोस्ट की तरह मान रहे हैं उनका कहना है कि आरती और दीपक की शादी में कोई प्रॉब्लम नहीं है एक्ट्रेस ने नॉर्मली यह पोस्ट शेयर कर दिया होगा वैसे इससे पहले भी आरती ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें पति दीपक के एक घंटा लेट आने पर भड़कते हुए देखा गया था दीपक आर्ती का गुस्सा शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं आरती गुस्से में दीपक को कहती हैं कि उन्हें घर में बैठा कर रखा है वह कहीं की भी नहीं रही है इस वीडियो की वजह से भी एक्ट्रेस को ट्रॉल किया गया था बता दें कि गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 39 साल की उम्र में 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी की थी।

Leave a Comment